सीधी ( ईन्यूज एमपी) सीधी जिले के 189 मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से मतदान आज जारी है, जिला कलेक्टर साकेत मालवीय एवं पुलिस अधीक्षक सीधी मुकेश श्रीवास्तव मतदान केंद्रो के भ्रमण पर निकले हैं , जो अभी तक गाड़ा , कोठार , जोगीपुर , नौढिया , जमोड़ी , अमरवाह , करगिल बढौरा एवं कठौतहा मतदान केन्द्रों की स्थिती का जायजा ले चुके हैं । विकासखंड सीधी के 27 ग्राम पंचायतों, सिहावल की 08 ग्राम पंचायतों तथा रामपुर नैकिन की 21 ग्रामपंचायतों में आम निर्वाचन अंतर्गत सरपंच एवं पंच पदों के निर्वाचन सम्पन्न कराये जा हैं, जिसमें से विकासखंड सीधी के ग्राम पंचायत कुर्रवाह में सरपंच एवं पंच पदों का निर्वाचन निर्विरोध होने के कारण अन्य स्थानों में मतदान प्रक्रिया जारी है । इसके साथ ही विकासखंड कुसमी के ग्राम पंचायत खरबर में सरपंच पद सहित जिले में 27 पंच पदों के लिए भी उपनिर्वाचन सम्पन्न होने हैं अब तक 50 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है । मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होना सुनिश्चित है । सरपंच पद का मतदान ईवीएम के माध्यम से तथा पंच पद के मतदान मतपत्रों के माध्यम से किए जाएंगे। पंच पद के मतों की मतगणना मतदान के ठीक उपरांत मतदान केंद्रों में ही कि जाएगी। सरपंच पद के मतों की गणना संबंधित विकासखंडों में 09 जनवरी 2023 को की जाएगी। बता दें कि पंचायत आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 (उत्तरार्द्ध) के लिए जिले के एक लाख 11 हजार 730 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। विकासखंड सीधी में 47 हजार 828, सिहावल में 14 हजार 163, रामपुर नैकिन में 46 हजार 139 और कुसमी में 3 हजार 499 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।