सीधी ( ईन्यूज एमपी) आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक लेंगे साथ ही मैराथन बैठक में शामिल होंगे व चिन्हित विधायकों के मुलाकात करेंगें इसके अलावा स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे । बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह आज जिला मुख्यालय सीधी में रहेंगे लोगों से मुलाकात करेंगे । जबकि सीधी सांसद श्रीमती रीति पाठक मुख्यालय से बाहर रहेंगी वह आज कर्नाटक से दिल्ली पहुंच गई है और फिलहाल वह आज दिल्ली के कामकाज में व्यस्त रहेंगी । वंहीं सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल आज सुबह जनता दरबार करेंगें और आमजनों को समस्याओं से निजात दिलायेंगे। दोपहर का समय आरक्षित रहेगा जबकि शाम को स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम शुबह आज भोपाल मे रहेंगे और सीएम शिवराज सिंह से वन टू वन चर्चा करेगें। सीधी जिले के सिहाबल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल गृह ग्राम सुपेला से कल भोपाल रवाना हो गये हैं , वह आज राजधानी भोपाल में पार्टी कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगें , व नूतन वर्ष के उपलक्ष्य में आमजनों से भेंट मुलाकात करेंगें । इसी तरह चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेन्दु तिवारी भी आज राजधानी भोपाल पंहुच गये हैं जो आज राजधानी भोपाल में शासकीय कामकाज व संगठनात्मक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगें। बतादें कि प्रशासनिक गलियारे में आज जिले के कलेक्टर साकेत मालवीय जिला पंचायत सभागार में जन सुनवाई करेंगे। इसके अतिरिक्त जघन्य अपराधों की समीक्षा बैठक साथ ही न्यायालय प्रकरणों की समीक्षा बैठक लेंगे शाम 5:00 बजे के बाद समाधान ऑनलाइन में शामिल होंगें । वंहीं पुलिस कप्तान मुकेश श्रीवास्तव कार्यालय मे जनसुनवाई करेंगे साथ ही जिले की कानून व्यावस्था पर पैनी नजर रखेंगे । जबकि सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे जनसुनवाई के उपरांत अन्य शासकीय गतिविधियों में आज दि भर व्यस्त रहेंगें ।