enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आज सीधी में फिर हुई बड़ी कार्यवाही 28 लाख रुपये की ...

आज सीधी में फिर हुई बड़ी कार्यवाही 28 लाख रुपये की ...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले में इन दिनों अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है कल जहां रामपुर नैकिन में दो आदतन अपराधियों के अवैध निर्माण को धराशायी किया गया वंही जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़खुरी में आज शासकीय जमीन पर काबिज आदतन अपराधियों के कब्जे को पुलिस व प्रशासन द्वारा बहाल कराया गया है।

जी हां बता दें कि पड़खुरी गांव में 50 दिन में सरकारी जमीन पुलिस व राजस्व अमले द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए बहाल कराई गई है यहां 36 परिवारों के 167 लोगों का रास्ता बंद था जहां कलेक्टर एवं एसडीएम के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए नायव तहसीलदार दीपेंद्र सिंह तिवारी व जमोड़ी थाना प्रभारी शेषमणि मिश्रा द्वारा करीब 28 लाख रुपए कीमत की 50 डिसमिल जमीन को आदतन अपराधी के कब्जे से मुक्त कराया गया है। राजस्व व पुलिस की संयुक्त कार्यवाही पर आमजनों में प्रसन्नता की लहर है ।

Share:

Leave a Comment