सीधी (ईन्यूज एमपी)--सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत खंड्डी में आज पुलिस और राजस्व अमले ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए कई अपराधों में संलिप्त दो लोगों के अवैध निर्माण को धराशाई किया गया है।तहसीलदार रामपुर नैकिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमत शाह पिता जुम्मन शाह निवासी खड्डी एवं जगदीश प्रसाद गुप्ता पिता शंकर गुप्ता दोनों अपराधिक प्रवित्ति के व्यक्ति हैं इन दोनों के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध थे जिस पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं थाने से प्राप्त प्रतिवेदन के पश्चात इनके अवैध निर्माण गिराने कि कार्यवाही कि गई है। गौरतलब है कि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में राजस्व, पुलिस बल एवं अन्य विभागों के सहयोग से शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराया जा रहा है। इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी चुरहट एसपी मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम खड्डी में आदतन अपराधी अजमत पिता जुम्मन शाह एवं जगदीश गुप्ता पिता शंकर गुप्ता का अतिक्रमण हटाया गया। उक्त कार्रवाई के द्वारा आदतन अपराधी व भू माफिया के चंगुल से 10 लाख रूपए भूमि मुक्त कराई गई। तहसीलदार शिवशंकर शुक्ल, टीआई सुधांशु तिवारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए आदतन अपराधियों के चंगुल से शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया है। उक्त आरोपियों के पूर्व में कई आपराधिक प्रकरण में संलिप्तता रही है। कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले के चिन्हित माफियाओं के विरुद्ध कठोर एवं वैधानिक कार्यवाही जारी रखें।