सीधी (ईन्यूज एमपी)--जिले के चुरहट स्थित मोहनी देवी स्टेडियम में आज से शहीद भगत सिंह स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसके संरक्षक पूर्व सांसद गोविन्द मिश्र के राजनीतिक उत्तराधिकारी समाजसेवी अनेद्र मिश्र राजन भैया हैं। चुरहट के मोहनी देवी स्टेडियम में फुटबॉल टूर्नामेंट का श्री गणेश आज राजन ने किया जिसका समापन आगामी 1 जनवरी को होना है । इस टूर्नामेंट में 8 टीमें भाग ले रही हैं। जिसमें चुरहट कि दो टीमों सहित वघबार, सीधी, सिहावल, अमिलिया, ढेरा एवं हनुमानगढ़ की टीमें हिस्सा लेंगी। शहीद भगत सिंह समिति के टूर्नामेंट की आयोजक समिति में मुख्य रूप से राकेश पटेल, बलराम पांडे एवं विमल यादव, प्रियंजीव पाण्डेय , राहुल सहित अन्य युवा बिग्रेड शामिल हैं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 1 जनवरी को खेला जाएगा। बता दें कि अनेन्द्र मिश्र राजन एक युवा समाज सेवी है जिनके द्वारा समय समय पर इस तरह के आयोजन प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कराए जाते रहे हैं युवाओं में इनके प्रति काफी सम्मान और सहयोग है और अब तो अनेद्र ने राजनीति में भी श्री गणेश कर दिया है यद्यपि वे एक राजनीतिक परिवार से हैं लेकिन अभी तक वो इस क्षेत्र से दूर ही रहे हैं लेकिन अब राजनीति में भी अपनी पारी खेलने को तैयार हैं और आगामी 23 में उनका खेल देखने को मिलेगा।