enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-कोरोना से बचाव के लिये की गई मॉकड्रिल,संभावित लहर से बचाव के लिये कलेक्टर पहुंचे अस्पताल ....

सीधी-कोरोना से बचाव के लिये की गई मॉकड्रिल,संभावित लहर से बचाव के लिये कलेक्टर पहुंचे अस्पताल ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कोरोना के संभावित लहर से बचाव के लिये कलेक्टर Saket Malviya द्वारा जिला चिकित्सालय सीधी पहुंचकर मॉकड्रिल में कोविड की तैयारियों की समीक्षा तथा आक्सीजन प्लांट की वर्किंग का निरीक्षण अवलोकन किया गया। मॉकड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आई जे गुप्ता, सिविल सर्जन डॉ देवेंद्र सिंह सहित चिकित्सीय स्टाफ उपस्थित रहे।

मॉकड्रिल के दौरान मरीज को आगे भेजकर उसके कोविड वार्ड में स्थानांतरण एवं अस्पताल में शिफ्ट किये जाने तक एवं डॉक्टरों की समस्त तैयारियों व आक्सीजन सप्लाई की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा दवाइयों की उपलब्धता एवं उपकरणों के साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अन्य देशों तथा देश में कोविड के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के मामले में थोड़ी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है, इसके लिए चिकित्सीय एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को पुनः प्रशिक्षित किया जाए। कोविड के उपचार के लिए पूर्व में उपलब्ध कराए गए संसाधनों का व्यवस्थित रख रखाव एवं संचालन सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment