सीधी (ईन्यूज एमपी)-गुजरात के कच्छ जिले में एक मिट्टी की खदान धंसने से तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें सीधी जिले के दो श्रमिक भी शामिल हैं। कच्छ जिले के खावड़ा में शुक्रवार शाम को मिट्टी के खदान में खुदाई हो रही थी।इसमें एक जेसीबी ऑपरेटर व दो अन्य कर्मचारी कार्य कर रहे थे। अचानक मिट्टी की खदान धंसने से जेसीबी ऑपरेटर सहित दो अन्य की दबने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो मृतक ज्ञानेंद्र प्रसाद कोल निवासी ग्राम बल्हया व अशोक कुमार पटेल निवासी ग्राम देवगांव तहसील सिहावल जिला सीधी के हैं। एक मृतक जयसिंह निवासी रीवा जिले के हनुमना के ग्राम पिपराही गांव का रहने वाला था। रविकांत ने बताया कि सिहावल विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों से मजदूरी करने गए अन्य मजदूरों दब गए थे। इन्हें बाहर निकाल लिया। पूर्व पंचायत मंत्री ने जताया दुख इस दुखद घटना को लेकर सिहावल विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने इस घटना पर दुख प्रकट किया है। सरकार से मृतकों के परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है।