सीधी (ईन्यूज एमपी)- चुनावी वर्ष के करीब आते आते जिले के राजनीतिक समीकरण बनते और बिगड़ते देखे जा रहे हैं, एक ओर जहां कद्दावर अपनी अपनी सीट को पुख्ता करने के लिए जोड़ जुगत के साथ जनसंपर्क में लगे हैं तो वहीं पुराने कद्दावरों के उत्तराधिकारी भी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है। जी हां जिले ही नहीं प्रदेश व विंध्य में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली चुरहट विधानसभा में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा एक ओर जहां कांग्रेश के दिग्गज अजय सिंह राहुल कि यह पुश्तैनी सीट है, तो वहीं इन्हें हराने वाले पत्थर में दूब उगाने वाले शरदेंदु तिवारी भी पूरी तैयारी के साथ अपनी जीत को दोहराने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं, लेकिन इन दोनों के साथ-साथ इस बार पूर्व सांसद गोविंद मिश्रा यि उनके राजनैतिक उत्तराधिकारी अनेन्द्र मिश्र " राजन " की चुनाव में वापसी हो रही है और आज सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में युवा नेता अनेंद्र मिश्रा "राजन" ने आम आदमी पार्टी का दिल्ली पंहुचकर अपने समर्थकों के साथ दामन थाम लिया है । जी ...हां ..भाजपा के पूर्व वरिष्ठ नेता एवं सांसद गोविंद मिश्रा के सुपुत्र अनेंद्र मिश्र राजन ने दिल्ली पहुंचकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राज्यसभा सांसद संदीप पाठक एवं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के हाथों अपने दर्जनभर साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। और कायस लगाए जा रहे हैं कि आगामी चुनाव में अनेंद्र द्वारा समीकरणों की गणना को नया रूप दिया जाएगा।