enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-फिर आए पाबंदी के दिन, कलेक्टर साकेत मालवीय ने जारी कि कोरोना एडवाइजरी....

सीधी-फिर आए पाबंदी के दिन, कलेक्टर साकेत मालवीय ने जारी कि कोरोना एडवाइजरी....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कोविड-19 वायरस के वैश्विक स्तर पर प्राप्त कोरोना मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। इस संबंध में भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा अपने अर्द्धशासकीय पत्र दिनांक 20.12.2022 द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। जिला सीधी में आमजन की जान-माल एवं स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना की रोकथाम एवं उसके बचाव के लिए कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है।

👉 सभी व्यक्ति भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का उपयोग करें।
👉 भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें तथा मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
👉 सेनेटाइजर का उपयोग या साबुन से बार-बार हाथ धोएं।
👉 कोरोना से संबंधित लक्षण दृष्टिगोचर होने पर तत्काल अपने निकटतम जाँच केन्द्र पर जाकर जांच करावे तथा पॉजीटिव पाये जाने पर डॉक्टर की सलाह अनुसार होम आइसोलेशन / अस्पताल में भर्ती होकर इलाज करावें।

कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक नागरिक से उक्त एडवाइजरी के पालन की अपेक्षा है, जिससे स्वयं एवं समाज को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सके।

Share:

Leave a Comment