भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- शुक्रवार को सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं एएसपी अंजुलता पटले के निर्देशन पर। एवं कुशमी एसडीओपी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ पहुंच कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के मकसद से छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा यातायात संबंधित नियमों की जानकारी दी। मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर ने बच्चों से कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधने, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करने,हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करने और अपने लोगों को से पालन कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में अगर कोई घायल दिखता है तो संवेदना दिखाते हुए स्थानीय पुलिस को सूचित करें। जरूरी हो तो उसे अस्पताल तक भेजने में मदद करें। यह सच्ची मानवता है। इस दौरान भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालाक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक विक्की सिंह लेखराज पटेल वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव सहित विद्यालय के अन्य स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।