सीधी (ईन्यूज एमपी)-शीतकालीन सत्र पर राजधानी भोपाल पंहुचे सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा सीधी जिले के लिए अनसुलझे करोड़ों की लागत से निर्मित होने वाले दर्जनों विकास कार्यों को बजट में शामिल कराया है। जी हां हमेशा जिले के विकास के लिए तत्पर रहने वाले सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला द्वारा करीब दो दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण को बजट में शामिल कराया गया है जिसमें 6.48 करोड़ कि लागत से बनने वाले शहडोल सीधी व्यौहारी मार्ग जिसकी लंबाई 16.20 किमी, अमहा से सतनारा पहुंच मार्ग, बढ़ौरा राष्ट्रीय राजमार्ग 39 बनिया टोला से करगिल पहुंच मार्ग तक सड़क निर्माण, करौंदिया उत्तर टोला सीएमआईटी कॉलेज से करौंदिया दक्षिण टोला मारिशन स्कूल के पास तक सड़क निर्माण, बढ़ौरा बस स्टैंड से घाट पार कर कुबरी प्रधानमंत्री पहुंच मार्ग तक सड़क निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग 39 उपनी से उत्तर टोला नदी में निर्मित पुल तक पहुंच मार्ग का निर्माण, ग्राम पंचायत खैरा प्रधानमंत्री सड़क से बेलहा चंडी मंदिर होकर तालाब तक सड़क का निर्माण, पडखुरी सतनरा मार्ग ।ऐंठी पहुंच मार्ग,बंजारी से चौहानन टोला,माटा से केरहा मार्ग,सुकवारी वैरिहा मार्ग,करवाही से खोजहाई पहुँच मार्ग, बंजारी से पडखुरी पहुँच मार्ग,कुचवाही मेन रोड से मझरेटी चहली नाला पहुँच मार्ग,मरसरहा रोजहा मार्ग,गजरही से चमरदह बकैनिहा मार्ग,पड़री से बैरिहा टोला,सारो सैरी नाला से पोखरा रोदो टोला मार्ग,मोर्चा सुकबारी मार्ग गाँधी ग्राम पवैया मार्ग,कोचिला आदिवासी छात्रावास भवन पहुँच मार्ग,कृचवाही तरका व्हाया पोखरा सारो मार्ग,सीधी टिकरी मार्ग,कुसुमहर से कतरी कांडी मार्ग सीधी-ब्योहरी मार्ग शामिल है। बतादें कि अधिकांश निर्माण कार्यों के पीछे अनसुलझी कंहानियों का ग्राफ छिपा है , अधिकांश सड़कें ऐसी हैं जो आजादी से अब तक निर्माण की बाट जोह रही थी जिसे अंतिम रूप दिलाने वालों में से केदारनाथ शुक्ल का अगर नाम लिया जाये तो अतिशयोक्ति नही होगा ।