enewsmp.com
Home सीधी दर्पण टंसार को हराकर विजेता बनी भुईमाड़ टीम,(मुख्य अतिथि आकाश सिंह राजपूत के द्वारा किया गया पुरुस्कृत)

टंसार को हराकर विजेता बनी भुईमाड़ टीम,(मुख्य अतिथि आकाश सिंह राजपूत के द्वारा किया गया पुरुस्कृत)

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)-- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुईमाड़ के कैंपस में ब्लाक स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को समापन किया गया, इस दौरान ब्लॉक भर से कुल 8 टीमों ने भाग लिया जिसमें भुईमाड़, टंसार, केशलार, देवरी,कठौतिया, गैवटा, मझौली टोला,सेमरा शामिल थी। सेमीफाइनल भुईमाड़ एवं गैवटा टंसार और केशलार के बीच खेला गया जिसमें टंसार के द्वारा केशलार को हराया गया और भुईमाड़ के द्वारा गैवटा को हराया गया था, जिसके बाद बालीबाल का फाइनल मुकाबला भुईमाड़ एवं टंसार के बीच खेला गया जिसमें भुईमाड़ टीम को जीत हासिल हुई, साथ ही 100 मीटर एवं 200 दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 100 मीटर दौड़ मे बाल सुग्रीव सिंह प्रथम स्थान एवं धीरेंद्र सिंह द्वितीय स्थान प्रवीण पनिका तृतीय स्थान अर्जित किये, 200 मीटर दौड़ में अमन कुमार आगरिया प्रथम स्थान प्रवेश कुमार साकेत द्वितीय स्थान प्रवीण पनिका तृतीय स्थान अर्जित किये। उक्त खेल प्रतियोगिता मुख्य अतिथि भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शिक्षक अंजनी लाल यादव की उपस्तिथी में सम्पन्न हुआ, मैच के स्कोरर राकेश कुमार गुप्ता थे, इस दौरान खेल मे शामिल सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के हांथो पुरूस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का मनोबल बढाया गया, समापन अवसर पर भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत ने खिलाड़ियों को मोटिवेशनल टिप्स देते हुए सच्ची खेल भावना के साथ राष्ट्र निर्माण में आगे आने की प्रेरणा दी, एवं कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से ग्रामीण उत्कृष्ट खिलाड़ियों को प्रदर्शन का प्लेटफॉर्म मिलता हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बिना किसी द्वेष भाव के साथ सच्ची खेल भावना से खेल खेलना चाहिए जिससे भविष्य में निरंतर सफलता ही हासिल होती है, उक्त खेल प्रतियोगिता में घनश्याम साहू, रावेंद्र गुप्ता, विक्की सिंह, सोनू सिंह, चन्द्रभान सिंह, राजबहोर साकेत सहित भुईमाड़ अंचल के भारी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण जन उपस्तिथ थे ।

Share:

Leave a Comment