सीधी (ईन्यूज एमपी)-शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीधी के सभागार में प्रत्येक मंगलवार को जिलास्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है। जनसुनवाई में कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा एक स्थान पर उपस्थित रहकर जिले के दूरस्थ एवं ग्रामीण अंचलों से आने वाले हितग्राहियों की समस्याओं के तत्काल निराकरण के प्रयास किए जाते हैं। जनसुनवाई में जिले के दूरस्थ अंचलों से निःशक्तता प्रमाणपत्र की आवश्यकता वाले आवेदकों की संख्या को देखते हुए कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर जिला चिकित्सालय में बुधवार के स्थान पर अब प्रत्येक मंगलवार को मेडिकल बोर्ड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि मंगलवार को ही मेडिकल बोर्ड की सुविधा होने से आवेदकों में अनावश्यक भटकाव नहीं होगा तथा उनके समय एवं धन की बचत होगी। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले हितग्राहियों की सुविधा को देखते हुए यह एक अच्छी पहल है। कलेक्टर के निर्देशों के पालन में सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक द्वारा आदेश जारी कर मेडिकल बोर्ड में आने वाले हितग्राही विकलांग/यूडीआईडी एवं फिटनेस प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु प्रत्येक बुधवार के स्थान पर प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार का दिन निर्धारित किया गया है।