सीधी (ईन्यूज एमपी)--सीधी में सामंती सुशासन से इतर कलेक्टर साकेत मालवीय ने सादगी और मानवता का परिचय देते हुये नवाचार का सीधी में श्री गणेश किया है , प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में आज कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा एक नवाचार किया गया और उपस्थित अधिकारियों के साथ-साथ प्रत्येक हितग्राही के लिए बैठक व्यवस्था की गई साथ ही अपने बगल में कुर्सी रखा कर उसमें ससम्मान बैठाकर ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी । जी हां आमतौर पर जनसुनवाई का नजारा यह होता था कि अधिकारियों के बीच लाइन लगाकर दूरदराज से आए लोग अपनी समस्याएं सुनाने के लिए लंबे समय तक लम्बी कतार पर खड़े रहते थे और फिर खड़े-खड़े अपराधी की तरह ही कलेक्टर या संबंधित अधिकारी को अपनी समस्याएं सुनाया करते थे । लेकिन आज कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा नवीन पहल करते हुए समस्त उपस्थित लोगों के लिए ना केवल कुर्सी लगाई गई बल्कि कलेक्टर की कुर्सी के बगल में शिकायत कर्ता की एक कुर्सी रखवा कर उस पर बैठाकर इत्मिनान पूर्वक आमजनों की समस्याएं सुनी गई। अपनी समस्याएं लेकर आए लोगों द्वारा भी इस नवीन व्यवस्था को देखकर आनंद की अनुभूति की गई शाम कलेक्टर के बराबर उनके सामने बैठकर अपनी समस्याएं रखने वालों के मन में कम से कम इस बात का तो इत्मीनान आ ही गया कि कलेक्टर साहब ने बड़े गौर से उनकी समस्या सुनी है और जल्द ही उस पर कार्यवाही भी होगी सीधी कलेक्टर की इस आत्मीयता से आमजन के मन में बेहद संतोष का भाव है और दूरदराज से आने वाले लोगों को कुछ राहत की अनुभूति हुई है। जनसुनवाई में कलेक्टर साकेत मालवीय जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव धोटे सहित सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे