enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फील्ड में पहुंचे सीधी कलेक्टर, उचित मूल्य दुकानों एवं धान खरीदी केन्द्रों का लिया जायजा....

फील्ड में पहुंचे सीधी कलेक्टर, उचित मूल्य दुकानों एवं धान खरीदी केन्द्रों का लिया जायजा....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा आज नौगांव दर्शन सिंह एवं अमरवाह क्षेत्र कि उचित मूल्य दुकानों एवं धान खरीदी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया और कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए।

कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान नौगंवा दर्शन सिंह का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने विक्रय पंजी, स्टॉक पंजी संधारित करने, दुकानों पर स्टॉक रेट सूची बोर्ड, अंत्योदय एवं प्राथमिकता परिवारों की सूची, दुकान खोलने का समय एवं दिन, संबंधित अधिकारियों के नाम एवं मोबाइल नंबर दुकानों में प्रदर्शित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विक्रेता को चेतावनी देते हुए दुकान के व्यवस्थित संचालन तथा हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न वितरण के निर्देश दिए हैं। नवंबर माह का खाद्यान्न शत प्रतिशत वितरण सुनिश्चित करने तथा उसका रिकॉर्ड रजिस्टर में संग्रहित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हितग्राही को पता होना चाहिए कि किस माह का खाद्यान्न है किस योजना से उसको कितना मिल रहा है यह सुनिश्चित करें।

कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा खरीफ उपार्जन के दृष्टिगत जय बाबा वेयर हाउस नौगंवा दर्शन सिंह एवं धान खरीदी केंद्र अमरवाह का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपार्जन केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि उपार्जन कार्य के दौरान कृषकों को असुविधा नही होना चाहिये यह सुनिश्चित करें। उन्होंने किसान भाईयों की सुविधाओं के दृष्टिगत खरीदी केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर द्वारा धान की बोरियां तौल की जांच की गई। तौल उपरांत बोरियो में वजन संतुष्टिकारक नहीं पाए जाने पर तत्काल तौल कांटो का सत्यापन नाप तौल निरीक्षक से कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए तथा अव्यवस्था पाए जाने पर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने खरीदी संबंधित आवश्यक उपकरण मॉइश्चर मीटर, सिलाई मशीन, लेबर नियोजन, किसानों के लिए पेयजल और बैठने की व्यवस्था, बारदानों की उपलब्धता, कंप्यूटर प्रिंटर, तिरपाल इत्यादि की जानकारी ली।

उनके साथ एसडीएम गोपद बनास श्री नीलेश शर्मा सहित संबन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment