enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-शासकीय कर्मचारीयों के अवकाश पर लगी रोक, छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे कार्यालय....

सीधी-शासकीय कर्मचारीयों के अवकाश पर लगी रोक, छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे कार्यालय....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा त्रि-स्तरीय पंचयातों के आमध्उप निर्वाचन (उत्तरार्द्ध) 2022 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की गई है. जिसके अनुसार नाम-निर्देशन पत्र दिनांक 15.12.2022 से प्रारम्भ होकर मतों का सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य दिनांक 09.01.2023 को सम्पन्न होगा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) द्वारा आदेश जारी कर उक्त निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुये जिले के अंतर्गत समस्त विभागों एवं कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश की स्वीकृति एवं मुख्यालय से बाहर जाने पर निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक के लिये रोक लगाई गई है तथा पूर्व से स्वीकृत समस्त अवकाश तत्काल प्रभाव से निलंबित माना जावेगें। विशेष परिस्थितियों में अवकाश की स्वीकृति एवं मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति कलेक्टर द्वारा स्वीकृति प्राप्त करने के उपरांत ही अवकाश स्वीकृति एवं मुख्यालय से बाहर जाने की अनुमति होगी। समस्त शासकीय कार्यालय प्रमुख सार्वजनिकध्स्थानीय अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खोले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें।

Share:

Leave a Comment