सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 2022 को खरीफ विपणन वर्ष 2022- 23 अंतर्गत जिले में संचालित धान खरीदी केंद्र कमर्जी, लकोडा, बड़ा टीकट , साडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी संदीप कुमार तिवारी साथ में रहे। कमर्जी में उपस्थित केंद्र प्रभारी ने खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं से अवगत कराया । प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा धान की बोरियां तौल की जांच की गई , तौल उपरांत बोरियो में बजन संतुष्टिकारक पाया गया। मॉइश्चर मीटर, सिलाई मशीन , लेबर नियोजन , कृषको के रुकने के इंतजाम , बारदानों की उपलब्धता, कंप्यूटर प्रिंटर, जेनरेटर, तिरपाल इत्यादि की जानकारी ली गई । उन्होंने तौल कांटो की संख्या बढ़ाने के निर्देश केंद्र प्रभारी को दिए गए। प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा कृषकों से खरीदी केंद्र का फीडबैक लिया गया। कृषकों ने किसी असुविधा का जिक्र नही किया। श्री शर्मा ने केंद्र प्रभारी को उपार्जित धान की सुरक्षा करने व समय पर भंडारण करने के निर्देश दिए हैं। उपार्जन केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया गया कि उपार्जन कार्य के दौरान कृषकों को असुविधा नही होना चाहिये इस हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उपार्जन केंद्र बड़ा टिकट के निरीक्षण के दौरान उपार्जन केंद्र के प्रभारी उपस्थित रहे। उपार्जन केंद्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भारी संख्या में धान की बोरियां रखी हुई हैं जिनकी सिलाई नहीं की गई है। इस पर श्री शर्मा द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई एवं केंद्र प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए कि दो दिवस के अंदर बोरियों की सिलाई का कार्य पूर्ण करें। उपार्जन केंद्र लकोड़ा के निरीक्षण के दौरान श्री शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि धान की बोरियों के स्टेक लगाए जाएं जिससे धान बारिश के दौरान खराब नहीं होने पाए। उपार्जन केंद्र साड़ा के निरीक्षण के दौरान कृषकों द्वारा उपार्जन केंद्र में व्यवस्थाओं के संबंध में उपार्जन केंद्र स्थल की साफ-सफाई के संबंध में अवगत कराया गया। इस पर कार्यवाही करते हुए प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ने उपार्जन केंद्र प्रभारी से नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्हें शीघ्र उपार्जन केंद्र पर उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए हैं।