सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में शुरू हुई सीएम राईज स्कूल जिम्मेदारो के लापरवाही के कारण बदहाली का शिकार होती जा रही है, लाखो की सरकारी संपत्ति धुल फाक रही है, और तो और शिक्षको की कमी से भी सीएम राईज स्कूल जूझ रही है| गौरतलब है कि सीएम राईज कन्या हायरसेकंडरी स्कूल का हाल बेहाल हुआ जा रहा है यंहा करीब डेढ़ माह पहले भोपाल से आई 10 लाख रुपये कीमत की जिम सामग्री महज सजावट बन कर रह गयी है| जानकारों की माने तो पूरे मामले में प्राचार्य शुभाष चन्द्र पटेल की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है और तो और शिक्षको को लेकर भी प्राचार्य द्वारा द्वेषपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है एक ओर जहा अपने चहेते शिक्षको को स्थान्तरण के बाद भी अभी तक भारमुक्त नहीं किया गया है तो वही कुछ शिक्षको को उनके विषय के शिक्षक न होते हुए भी भर मुक्त कर दिया गया है जिसके कारण कक्षाओ का समुचित संचालन नहीं हो पा रहा है| एक ओर जहा प्रदेश के मुखिया शिक्षा व्यवस्थाओ को सुधारने के लिए तरह तरह के नवाचार किये जा रहे है तो वही उनके कर्मचारी उनके मंशूबो पर पानी फेरने में लगे हुए है जिसका ताजा उदाहरण सीधी है |