सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के संभाग स्तरीय स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले को 108 करोड़ 37 लाख रूपये लागत के 205 निर्माण एवं विकास कार्यों के माध्यम से सौगात दी गई। मुख्यमंत्री द्वारा 64 करोड़ 49 लाख रूपये लागत के 116 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। साथ ही 43 करोड़ 88 लाख रूपये लागत के 89 विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। लोकार्पण में प्रमुख रूप में मिनी स्मार्ट सिटी सीधी अंतर्गत निर्मित सर्व सुविधायुक्त बस स्टैण्ड, सूखा नदी के रिटेनिंगवाल व पीसीसी सड़क निर्माण, मुख्य मार्ग में स्ट्रीट लाइट सहित अन्य निर्माण कार्य तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तालाब जीर्णोद्धार कार्यों, अमृत सरोवरों, रोड निर्माण आदि सम्मिलित रहें। मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ 27 लाख रूपये लागत के गौ अभ्यारण समदा, 1 करोड़ 16 लाख रूपये लागत के बेलहा टैंक पुनर्जीवन योजना, 4 करोड़ 34 लाख रूपये के आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास पतुलखी सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आदिवासी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा लोक निर्माण विभाग के 89 निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।