enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आयेंगें सीधी , करेंगें सम्भाग स्तरीय जन समूह को ....

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल आयेंगें सीधी , करेंगें सम्भाग स्तरीय जन समूह को ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सीधी जिले के दौरे पर आ रहे हैं जहां उनके द्वारा बाईपास स्थित सब्जी मंडी के करीब मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत संभाग स्तरीय स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा आज कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया गया साथ ही अधिकारियों से कार्यक्रम के रूपरेखा के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई है। सीधी विधायक ने सभी आम जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।
सीधी जिले में आयोजित कार्यक्रम के बाद सीएम शिवराज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ टनल के उद्घाटन में सहभागी बनेंगे। इस कार्यक्रम में सीधी सांसद रीती पाठक राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ध्वनि विधायक कुंवर सिंह टेकाम चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल सहित जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू रामजी सिंह मौजूद रहेंगे।


जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम शिवराज कल सुबह करीब 11:30 बजे सीधी जिले में हेलिकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे और बाईपास में आयोजित कार्यक्रम में जन समूह को संबोधित करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत संभाग स्तरीय स्वीकृत पत्र का वितरण करेंगे इसके पश्चात हेलीकॉप्टर द्वारा मोहनिया चुरहट पहुंचेंगे जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी का स्वागत करने के पश्चात टनल के उद्घाटन में सहभागी बनेंगे टनल के उद्घाटन के पश्चात गुढ तहसील अंतर्गत बरसैता ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के साथ भागीदारी करेंगे। बतादें कि टनल से सम्बंधित चुरहट मोहनिया में कोई जनसभा नही होगी , जनसभा रीवा जिले में होना सुनिश्चित हुआ है ।

Share:

Leave a Comment