enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-केन्द्रीय मंत्री गड़करी से मिलेंगे ज्ञान कलेक्टर से मांगी परमीशन...

सीधी-केन्द्रीय मंत्री गड़करी से मिलेंगे ज्ञान कलेक्टर से मांगी परमीशन...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले में केंद्रीय मंत्री के आगमन के दौरान कांग्रेस के नेता उनसे मुलाकात करेंगे जिसके लिए कलेक्टर के माध्यम से उन्होंने समय मांगा है।

जी हां कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने मीडिया को अवगत कराया है कि जिले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आगमन पर जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिले की समस्याओं से उन्हें अवगत कराने हेतु मिलने का समय जिला कलेक्टर के माध्यम से चाहा गया है। अपने बयान में कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा है कि वर्तमान समय में सीधी जिले का विकास पूरी तरह से अवरूद्ध है जिला मुख्यालय को अन्य जिले के मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़कें खस्ता हालात में हैं जिनके तत्काल निर्माण कराए जाने की आवश्यकता है सीधी से सिंगरौली मार्ग विगत 10 वर्षों से निर्माणाधीन हैं वर्तमान समय में उक्त मार्ग वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया जा चुका है बहरी से हनुमना मार्ग सोननदी पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन अवरुद्ध है जिले के वासी लंबी दूरी तय करके जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं सीधी से चुरहट मार्ग गुणवत्ताहीन बना है सीधी से व्याहारी और सीधी से टिकरी मार्ग भारी वाहन के आवागमन के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके हैं इन परिस्थितियों में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से जिला कांग्रेस कमेटी ने समय मांग कर उन्हें जिले की समस्याओं से अवगत कराने का निर्णय लिया है, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्ञान सिंह अपने बयान में कहा कि सीधी जिले का विकास विगत 18 वर्षों से अवरुद्ध है स्थानीय जनप्रतिनिधि जिले के विकास में रुचि नहीं ले रहे, कांग्रेस लगातार कलेक्टर से मिलकर एवं धरना प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से जिले की समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराती रही है केंद्रीय मंत्री का जिले में आगमन हो रहा है ऐसे में उन्हें जिले की समस्याओं से अवगत कराने के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से समय की मांग की गई है यदि समय मिलता है तो जिले की समस्याओं से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराकर उनके जल्द निराकरण की मांग का ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Share:

Leave a Comment