सीधी(ई न्यूज एमपी)-जिले के वनांचल क्षेत्र मझौली में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लापरवाही के चलते कार्यवाही कि गयी है जिसमे तीन केन्द्रों की कार्यकर्ता एवं सहायिका के वेतन में कटौती की गयी है} प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास विभाग परियोजना मझौली क्षेत्र अंतर्गत नगर क्षेत्र मझौली में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का पर्यवेक्षक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया एस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की लापरवाही सामने पाई गई जिस पर परियोजना अधिकारी मझौली ने गुरुवार को लापरवाह कार्यकर्ताओ एवं सहायिका के नवंबर के मानदेय में से तीन दिन का मानदेय काटने का आदेश जारी किए गया है साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही की पुनरावृत्ति होती है, तो आगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाकी सेवा समाप्त की जाएगी। निरिक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा अनियमितता देखी गई। जिसके संदर्भ में पर्यवेक्षक ने जांच की, जिसके उपरांत कार्यकर्ता एवं सहायिका के द्वारा केंद्र संचालन में लापरवाही प्रमाणित की गई। जिस पर दंड स्वरूप एसडीएम आरके सिन्हा की अनुशंसा पर नवंबर माह के मानदेय में से सभी का तीन दिवस का मानदेय काटने का आदेश जारी किया गया है, कार्यवाही के दौरान जनपद पंचायत कुशमी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एन दुबे मौजूद रहे । इन पर हुई कार्यवाही 1. आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 5 कार्यकर्ता गरिमा सोनी एवं सहायिका प्रतिमा सिंह 2. आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 7 कार्यकर्ता नूरजहां खान सहायिका चांदनी खान 3. आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 8 कार्यकर्ता अन्नू सोनी सहायिका उषा सोनी।