enewsmp.com
Home सीधी दर्पण डॉ. रिकेश कुमार शर्मा बने स्त्री रोग विशेषज्ञ,बधाई देने वालों का लगा तांता....

डॉ. रिकेश कुमार शर्मा बने स्त्री रोग विशेषज्ञ,बधाई देने वालों का लगा तांता....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावल में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक रिकेश कुमार शर्मा का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा स्त्री रोग चिकित्सक के रूप में हुआ है जिसके बाद उनके शुभचिंतकों एवं जानने वालों में हर्ष का माहौल है और उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

बता दें की आयोग के विज्ञापन क्रमांक 03 / 2022 दिनांक 20.07.2022 एवं समय-समय पर जारी शुद्धिपत्रादि सूचनाओं आदि के संदर्भ में कुल 163 पद (अनारक्षित-41, अ.जा. 25 अ.ज.जा.-31, अ.पि.वर्ग-41. ई.डब्ल्यू.एस. 15) इनमें से महिलाओं हेतु आरक्षित पद अनारक्षित- 14. अ.जा. -08 अ.ज.जा. 10 अ.पि.वर्ग-14 ई.डब्ल्यू. एस. 05 (कुल विज्ञापित पदों में से दिव्यांगजन के लिए आरक्षित पद अस्थिबाधित 03 दृष्टिबाधित 02. श्रवणबाधित 02 एवं बहु-दिव्यांग 02 पद आरक्षित) विज्ञापित किए गए है। उक्त पदों की पूर्ति के लिए अर्ह आवेदकों के साक्षात्कार दिनांक 23.11.2022 से 25.11.2022 तक आयोजित किए गए। -
म०प्र० शासन, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र क्रमांक 07-46/2021/आ.प्र./ एक दिनांक 29.09.2022 में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत संचालनालय, स्वास्थ्य सेवायें के पत्र क्रमांक / 1 जी / विज्ञप्त / सेल-संविदा / 2022/1655 दिनांक 18.11.2022 में उल्लेखित रिक्ति विवरण के अनुसार आयोग द्वारा विज्ञापित शुद्धि पत्र क्रमांक 01/03/2022 दिनांक 22.11.2022 के माध्यम से उपरोक्त विज्ञापन कमांक 03/2022 दिनांक 20.07.2022 के अंतर्गत विज्ञापित पदों का 87 प्रतिशत मुख्य भाग एवं 13 प्रतिशत प्रावधिक भाग की रिक्तियों का पद विभाजन विज्ञापित किया गया है जिसके अनुसार, चयन परिणाम दो भागों में मुख्य भाग एवं प्रावधिक भाग के रूप में घोषित किया जाना प्रावधानित किया गया है। चयन परिणाम केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) का घोषित किए जाने के प्रावधान के तहत् मुख्य भाग हेतु पुनरीक्षित रिक्तियों का विवरण निम्नांकित तालिका में अंकित है। उक्त शुद्धि पत्र दिनांक 22.11.2022 के बिन्दु क्रमांक 3 में उल्लेखित कंडिका के अनुसार प्रावधिक भाग का चयन परिणाम अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के संबंध में प्रचलित न्यायालयीन प्रकरण के अंतिम न्यायिक निर्णय के पश्चात् घोषित किया गया

अतएव साक्षात्कार में प्राप्तांकों के गुणानुक्रम के आधार पर निम्नानुसार केवल 87 प्रतिशत पदों (मुख्य भाग) की चयन सूची घोषित की गई है जिसमें वर्तमान में सिहावल में पदस्थ वरिष्ठ चिकित्सक रिकेश कुमार शर्मा का चयन स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में किया गया है।

Share:

Leave a Comment