enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड़ मे खेतों में नहीं पहुंचा पानी, कैसे हो किसानी,किसानों ने कलेक्टर एवं सीएम से मांगा पानी*

*भुईमाड़ मे खेतों में नहीं पहुंचा पानी, कैसे हो किसानी,किसानों ने कलेक्टर एवं सीएम से मांगा पानी*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान कि मंशा है कि किसानों को खेती करने मे किसी प्रकार की समस्या ना हो, किसानों के खेतों में पानी समय पर पंहुचे, लेकिन सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ मे सीएम शिवराज के मंशुवों पर पानी फेरा जा रहा है, आपको बता दें कि भुईमाड़ क्षेत्र के किसानों के सिचाई के लिए बनाये गये देवरी बांध का पानी किसानों के खेतों मे अभी तक नहीं पहुंचा है, भुईमाड़ क्षेत्र के किसानों का कहना है कि हम लोगों को अभी तक पानी नहीं मिल पा रहा है, जबकि देवरी क्षेत्र के लोगों के खेतों में पानी पहुंच चुकी हैं, गेहूं बोने मे देरी हो रही है, ग्रामीणों की माने को कई जगह नहर टूट गया जिसे नहीं बंधवाया गया है, विभाग की बात करें तो विभाग भी पता नहीं कौन सी नींद में सो रहा है, जिस कारण आज दिनांक तक खेतों में पानी नहीं पहुंच पाया है, अतः किसानों ने जिला कलेक्टर से खेत मे नहर की मरम्मत करा खेतों में पानी देने की मांग की है, बात की जाए अगर सरकार की तो एक ओर सरकार किसानों एवं आदिवासियों की हित की बात करती है, तो वहीं दूसरे ओर उन्हीं के कर्मचारी अपने कार्य को सही तरीकें से कोई भी कार्य नहीं करते जिससे आमजन मानस परेशान होती दिखती और नतीजा यह होता है सरकार चाहे लाख योजना लाएं अगर उन योजनाएं का लाभ सही से हर व्यक्ति तक पहुंच जाये तो किसी को परेशानी नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं होता है। पूरे मामले पर जब संबंधित विभाग के अधिकारियों से जानकारी चाही गई तो विभाग के अधिकारियों के द्वारा फोन नहीं उठाया गया।

Share:

Leave a Comment