सीधी(ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश एक बार फिर इतिहास रचने जा रहा है। प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग रीवा-सीधी टनल बनकर तैयार हो चुकी है, जल्द ही इसका लोकापर्ण प्रदेश के मुखिया और केंन्द्री सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करने वाले हैं। जिकी संभावित तैयारिया तेजी से चल रही है जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम की संभावित तैयारिया की जा रही है| सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री और मुख्यमत्री के आगमन को लेकर सीधी जिले के हवाई पट्टी को दुरुस्त किया जा रहा है जहां दोनो अतिथि हवाई जहाज से आयेगे और यहाँ से हेलीकाप्टर से टनल के लिए रवना होगे और वहा टनल का उद्घाटन कर मुआयना करेगे इसके बाद चुरहट वापस लौटकर स्टेडियम में आम जनसभा को संबोधित करेगे| जानकारी के अनुसार रीवा से सीधी रीवा-सीधी टनल के बीच बनाई गई प्रदेश की सबसे बड़ी सुरंग सड़क रीवा-सीधी टनल का लोकापर्ण 10 दिसंबर को किया जा सकता है। खास बात यह है कि इस सुरंग सड़क रीवा-सीधी टनल का निर्माण 18 दिसंबर 2018 में शुरू किया गया था जो साल 2023 मार्च तक होना था, लेकिन इसे 6 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया। मध्यप्रदेश में यह पहल और सबसे बड़ी सुरंग सड़क रीवा-सीधी टनल होगी, सुरंग के परीक्षण के लिए बीते कुछ दिनों से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है। राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा इसका निर्माण 1004 करोड रुपए की लागत से किया गया है यह सुरंग नेशनल हाईवे नंबर 39 में मोहनिया घाटी में बनाई गई है। इस सुरंग सड़क के निर्माण से रीवा और सीधी के बीच में 7 किलोमीटर की दूरी घट गई है। सुरंग बन जाने से घाटी के ऊपर से आवागमन लगभग बंद हो गया है जिससे घाटी में रहने वाले वन्यजीव आराम से विचरण कर सकेंगे।