सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले के चुरहट विधानसभा क्षेत्र के विधायक शरदेंदु तिवारी इन दिनों काफी सक्रिय दिख रहे हैं और आम जनों के बीच पहुंचकर उनसे सहजता और मार्मिकता से मिल रहे हैं खास बात तो यह है कि उनके साथ उनकी धर्मपत्नी डॉ प्रवीण तिवारी भी काफी जोर-शोर से लगी हुई हैं और आमजन का उनके प्रति श्रद्धा और लगाव देखते ही बनता है जिसका ताजा उदाहरण सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक तस्वीर पेश करती है। जी हां डॉ प्रवीण तिवारी द्वारा सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें एक पूर्ण रूप से देखने में अक्षम बुजुर्ग और मानसिक तौर से अच्छा उसकी गृहणी के गृह प्रवेश में विधायक और उनकी धर्मपत्नी स्वयं डॉ प्रवीण तिवारी पहुंचे हुए हैं जहां दोनों ही बुजुर्ग बड़े लगाओ से डॉक्टर प्रवीण से मिल रहे हैं और डॉक्टर प्रवीण द्वारा भी उन्हें वही स्नेह और दुलार दिया जा रहा है। विधायक पत्नी द्वारा नि:संतान इस बुजुर्ग जोड़ें को शासन से मिलना है 45 किलो अनाज और 12 सौ रुपए की पेंशन के साथ-साथ मिले पीएम आवास के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी और सीएम शिवराज के प्रति आभार व्यक्त किया गया। जी हां इसके अलावा भी शिव शक्ति संकल्प सेवा यात्रा के दौरान कई बार विधायक और उनकी धर्मपत्नी का मार्मिक रूप देखने को मिला है जहां हर वर्ग और हर तबके के लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से दोनों रूबरू हुए और उनका निदान भी करवाया लोगों के घरों में पहुंचकर अपनत्व की जो अलख विधायक और उनकी धर्मपत्नी जगा रही हैं निश्चित ही लोग उनसे बड़े प्रभावित है।