enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी-सार्वजानिक रूप से बाहरी दीवालों पर प्रदर्शित होगी विद्यालय में पदस्थ अमले की जानकारी....

सीधी-सार्वजानिक रूप से बाहरी दीवालों पर प्रदर्शित होगी विद्यालय में पदस्थ अमले की जानकारी....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न प्रकार की छात्र हितग्राही योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं तथा योजना से लाभान्वित बच्चों की जानकारी विद्यालय में प्रत्येक छात्र, अभिभावक, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा आमजन को प्राप्त हो सके, इस उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए समस्त विद्यालय के बाहरी दीवाल पर इसका प्रदर्शन छात्र एवं जनहित में आवश्यक है।

उन्होंने समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है कि समस्त विद्यालयों को उक्ताशय के निर्देश प्रसारित किया जाकर इसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें तथा पालन प्रतिवेदन प्रेषित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि समस्त विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी यथा उनके नाम, पदनाम, यूनिक आईडी तथा उनके फोटोग्राफ प्रदर्शित कराया जाना है। विद्यालय की बाहरी दीवाल/सूचना बोर्ड अथवा फ्लैक्स पर उक्त जानकारी अंकित करायें।

पात्र छात्रों को दिलाएं आयुष्मान भारत योजना का लाभ

आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है। इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बी.पी.एल. धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है। आम जनता को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सितम्बर 2018 में आयुष्मान भारत कार्ड की शुरूआत की गई। इसमें हर कार्ड धारक को 5 लाख रूपये तक के प्रतिवर्ष मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। आयुष्मान योजना के हितग्राही परिवारों की पात्रता-सामाजिक आर्थिक एवं जातिगत जनगणना वर्ष 2011 में सूचीबद्ध परिवार (एसईसीसी डाटा डी-1 से डी-7 तक, डी-6 को छोड़कर) संबल योजना में शामिल परिवार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत खाद्य पर्ची धारक परिवार, इसके अलावा कर्मचारी राज्य बीमा योजना और केन्द्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के लाभार्थी और सेन्ट्रल आम्र्ड पुलिस फोर्स के कर्मचारियों को चिन्हित अस्पतालों में नियमानुसार योजना के तहत निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है। आवेदन लोक सेवा केन्द्र, सी.एस.सी. सेन्टर, एम.पी. आॅनलाइन सेन्टर एवं जिले के समस्त रोजगार सहायक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सी.एच.सी. में प्रस्तुत किया जाना होगा। उन्होने समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को निर्देशित किया है कि उक्तानुसार प्रत्येक विद्यालय में पात्र छात्रों का आयुष्मान कार्ड संबंधित रोजगार सहायक के सहयोग से अनिवार्य रूप से तैयार करायें। यह सुनिश्चित करें कि कोई छात्र उक्त लाभ से वंचित न हो।

उन्होंने बताया कि कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त निर्देश की समीक्षा एवं भ्रमण के दौरान निर्देश के क्रियान्वयन, प्रगति का अवलोकन उनके द्वारा किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment