enewsmp.com
Home सीधी दर्पण समय-सीमा बैठक सम्पन्न,वीसी के माध्यम से जुड़े खण्ड स्तरीय अधिकारी,देखे क्या रहा खास...

समय-सीमा बैठक सम्पन्न,वीसी के माध्यम से जुड़े खण्ड स्तरीय अधिकारी,देखे क्या रहा खास...

सीधी(ईन्यूज एमपी )-कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा सूचना एवं प्राद्योगिकी के उपयोग से समय-सीमा पत्रों की समीक्षा के लिए नई व्यवस्था लागू की गई है। प्रत्येक सोमवार को उपखण्ड अधिकारियों की अध्यक्षता में खण्ड स्तर पर समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें खण्ड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। साथ ही वे वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय समय-सीमा समीक्षा बैठक से जुडेगें। कलेक्टर ने कहा कि इस व्यवस्था से खण्ड स्तरीय अधिकारी भी शासन की प्राथमिकता के विषयों से अवगत हो सकेगें तथा खण्ड स्तर पर प्रशासनिक सक्रियता भी बढ़ेगी।

सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लें तथा उनके संतुष्टिपूर्वक निराकरण के प्रयास करें। कलेक्टर ने 50 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों को प्राथमिकता पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि विभाग में आने वाली शिकायतों की अनुमानित संख्या के आधार पर प्रति दिवस शिकायतों की मानीटरिंग करें तथा उनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज करायें। उन्होंने नान अटेन्डेड शिकायतों तथा निम्न गुणवत्ता से बंद शिकायतों की संख्या न्यूनतम रखने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के शत-प्रतिशत आवेदनों के निराकरण के निर्देश

मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मालवीय ने सभी आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा के माध्यम से हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया जाना है। कलेक्टर ने उक्त को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के आवेदनों के शत-प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने बताया कि इस अवसर पर खण्ड एवं ग्राम पंचायत पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जावेगा। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि पात्र आवेदनों का स्वीकृत पत्र खण्ड एवं पंचायतवार कलेक्टर कार्यालय को भेजें। साथ ही संबन्धित विभाग योजनावार स्वीकृत पत्र का दस्तावेज संग्रहित कर नस्ती अपने कार्यालय में रखें।

आयुष्मान कार्ड बनाने चलाएं विशेष अभियान

जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति अपेक्षित नहीं होने पर कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा अप्रसन्नता करते हुए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय स्थापित करें। कलेक्टर ने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विस्तृत समीक्षा करें तथा आयुष्मान कार्डों की लंबित संख्या के आधार पर सीएससी स्तर, ग्राम पंचायतों, विद्यालयों, शासकीय उचित मूल्य दुकान, ऑगनवाड़ी केन्द्रों में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही आयुष्मान कार्ड से वंचित नहीं रहे। सभी पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें।

उपार्जन की नियमित समीक्षा के निर्देश

कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपार्जन के दृष्टिगत सभी खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें। उपार्जन केन्द्रों में तौलकांटे, सिलाई मशीन, बारदाने सहित भण्डारण आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। इसी प्रकार किसानों की सुविधा के दृष्टिगत छाया पेयजल आदि की व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करें।

समय-सीमा पत्रों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री मालवीय ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया है कि समय-सीमा दर्ज प्रकरणों, निर्देशों, शिकायतों पर अपेक्षित कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में की जाए। इसके साथ ही सभी विभाग प्रमुखों को समय-सीमा पत्रों के संबंध में अद्यतन जानकारी समय के पूर्व दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा अप्रसन्नता करते हुए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि अभियान चलाकर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं जाए। इसके साथ ही जेंडर रेशियो को ध्यान में रखते हुए महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु अधिकतम प्रयास किए जाएं। कलेक्टर ने उक्त के संबंध में जनजागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए हैं।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही के निर्देश

कलेक्टर श्री मालवीय द्वारा निर्देशित किया गया है कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय-सीमा में ही कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। समय -सीमा के अंदर सेवाएं प्रदान नहीं करने की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री जी के स्पष्ट निर्देश है कि नागरिकों को अधिसूचित सेवाएं निर्धारित समय-सीमा में ही प्रदाय की जाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर समस्याओं के तत्काल निराकरण के निर्देश

कलेक्टर श्री मालवीय ने सभी अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अधिक से अधिक क्षेत्र का भ्रमण करें और हितग्राहियों एवं आमजनों से नियमित संवाद बनाकर रखें और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री मालवीय ने निर्देशित किया कि सभी विभाग योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को सहज रूप से प्राप्त हो। कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि योजनाओं का क्रियान्वयन ऐसे हो जिसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आये। ऐसा करने से लोगों में शासन एवं प्रशासन की विश्वसनीयता स्थापित होगी।

खाद्यान्न वितरण पर सतत निगरानी रखने के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक सप्ताह विक्रेताओं के साथ बैठक आयोजित कर अद्यतन जानकारी लें। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान में हितग्राहियों से संबंधित आवश्यक जानकारियां दुकान के दृष्टिमान जगह पर प्रदर्शित की जाएं। दुकान के हितग्राहियों की संख्या, आवंटन तथा खाद्यान्न की उपलब्धता एवं मूल्य के संबंध में जानकारी प्रदर्शित की जाए। साथ ही प्रत्येक हितग्राही की पात्रता के संबंध में अद्यतन जानकारी प्रदर्शित की जाए। प्रत्येक दुकान के सामने उसके खुलने के समय के विषय में जानकारी दी जाए। कलेक्टर ने कहा कि दुकान के सामने विक्रेता के मोबाइल नंबर के साथ-साथ एसडीएम तथा खाद्य अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी अंकित किए जाएं। कलेक्टर द्वारा समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्रान्तर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न वितरण की स्थिति पर कड़ी निगरानी रखें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर बी.के. पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। सभी उपखण्ड अधिकारी तथा खण्ड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे।

Share:

Leave a Comment