सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी पुलिस द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध लगातार कारवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज लाखों की अवैध नशीली कफ सिरप बरामद की गई है। बता दें कि पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से परिवहन की जा रही ₹1 लाख 8 हजार कीमती 720 शीशी नशीली कफ सिरप जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया है। थाना प्रभारी कोतवाली को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अवैध नशीली सिरप लेकर कार में जा रहा है मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा तुरंत टीम गठित कर सूचना की तस्दीक एवं कार्रवाई हेतु रवाना की गई। कोतवाली पुलिस टीम जैसे ही मुखबिर के बताएं स्थान पर पहुंची तो सफेद रंग की सेन्ट्रो कार क्र एमपी 50 सी 0920 पिपरौहर तरफ से सीधी तरफ जा रही थी तभी कार चालक पुलिस देख कर तेज गति से कर भागकर खेत में ले गया एवम आरोपी कार को खेत में ही छोड़कर फरार हो गए। उसके पश्चात उक्त वाहन की डिग्गी खोलकर देखा तो उसमें चार बोरियों में अवैध नशीली कफ सिरप प्राप्त हुई । गिनती करने पर चारों बोरियों में कुल कुल 720 शीशी कीमती *1 लाख 8 हजार* रु नशीली कफ सिरप आनरेक्स होना पाया गया। उसके पश्चात उक्त समस्त नशीली सिरप एवं परिवहन में प्रयुक्त सफेद रंग की सेन्ट्रो कार क्र एमपी 50 सी 0920 कीमती 2 लाख 50 हजार रू लगभग को मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर थाना लाया गया एवम अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 8/21.22 एनडीपीएस एक्ट व 5/13 ड्रग्स कन्ट्रोल एक्ट के तहत प्रकरण कायमी कर विवेचना में लिया गया है । उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा , उपनिरीक्षक राकेश राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक अशोक बंसल , प्रधान आरक्षक चालक अशोक बहरोलिया , आरक्षक बालेंद्र सिंह और महिला आर सविता तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।