सीधी(ईन्यूज एमपी)-मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने जानकारी देकर बताया है कि कैपिटल प्रोटक्शन फोर्स प्रा.लि. कंपनी हैदराबाद के द्वारा जिले के समस्त 05 विकासखण्डों में एक-एक दिवसीय विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजन किया जायेगा। जिसमें जिले के सुरक्षाकर्मी, सुपरवाईजर एवं सुरक्षा अधिकारी हेतु इच्छुक बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण उपरान्त संस्था द्वारा स्थाई रोजगार से जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोजगार युवक/युवतियों के लिये जागरूकता एवं पंजीयन शिविर लगाने हेतु योजना बनाई गई है। चयनित उम्मीदवारों को विस्तृत जानकारी के लिए 250 रूपये विवरण पुस्तिका एवं कैपिटल प्रोटक्सन फोर्स प्रा. लि. कंपनी का रजिस्ट्रेशन फार्म संस्था द्वारा उपलब्ध कराकर एवं प्रशिक्षण शुल्क 7000 रूपये चयनित प्रति प्रशिक्षणार्थी द्वारा स्वेच्छानुसार संस्था को स्वयं प्रदाय कर प्रशिक्षण एवं नियोजन के लिये भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड कुसमी के जनपद परिसर में दिनांक 06.12.2022 को, मझौली के जनपद परिसर में दिनांक 07.12.2022 को, रामपुर नैकिन के जनपद परिसर में दिनांक 08.12.2022 को, सिहावल के जनपद परिसर में 09.12.2022 को एवं सीधी के जनपद परिसर में दिनांक 10.12.2022 को समय प्रातः 11 बजे से शायं 04 बजे तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने समस्त प्रभारी विकासखण्ड प्रबंधक म.प्र. डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन को निर्देशित किया है कि जनपद पंचायत क्षेत्र के सभी इच्छुक बेरोजगार युवाओं को निर्धारित योग्यता (कक्षा 10वीं पास या फेल, 08वीं पास आयु 18 से 37 वर्ष, ऊँचाई 165 से.मी.) रखते हो उनको सूचित कराते हुये साथ ही आजीविका मिशन के कर्मचारियों के माध्यम से उक्त पंजीयन कार्य के लिये जनपद पंचायत कार्यालय में उपरोक्त तिथि के लिये एक कक्ष उपलब्ध कराते हुये आवश्यक सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिकारी के मोबाइल नम्बर 7509781949, 8707815095 पर संपर्क करें।