सीधी (ईन्यूज एमपी)- मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अन्तर्गत लोकहित में लागू 187 योजनाओं के पात्र हितग्राहियों कि समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे जन समस्या निवारण शिविर के अंतर्गत आज तहसील बहरी के परिसर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जहां राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह एवं पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक मौजूद रहे। आयोजित शिविर में शासन की लोकहित में लागू 187 योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी दी गई एवं उनके क्रियान्वयन हेतु स्टाल लगाया गए अपनी विभिन्न समस्याएं लेकर आए हुए लोगों के आवेदन पत्र लिए गए और संबंधित विभाग के कर्मचारियों को उनके निराकरण के निर्देश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह एवं पूर्व विधायक विश्वामित्र पाठक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इसके बाद कन्या पूजन का कार्यक्रम दोनों अतिथियों द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी सिंह, एसडीएम सिहावल नीलांबर मिश्रा सीईओ जनपद पंचायत सिहावल अनिल तिवारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी सहित आमजन मौजूद रहे जहां पर दोनों द्वारा शासन की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी आम लोगों को दी गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया और भरोसा दिलाया गया है कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।