enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत सीधी के विभिन्न विद्यालयों में हुआ कार्यक्रम.......

नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत सीधी के विभिन्न विद्यालयों में हुआ कार्यक्रम.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण भोपाल के आदेश दिनांक 23 नवंबर 2022 के अनुसार / मध्यप्रदेश शासन एवं सीधी जिला कलेक्टर जी के निर्देशानुसार एवं डिप्टीकलेक्टर उपसंचालक पंचायत श्रेयस गोखले जी के मार्गदर्शन में दिनांक 28 सितंबर को उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग सीधी द्वारा नशा मुक्ति अभियान के संदर्भ में जिला मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण वीडियो कांफ्रेंस ( वर्चुअल ) माध्यम से दिया गया जिसमें समाज में बढ़ती हुई नशे की दुष्प्रवृत्ति एवं नशे के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाव एवं जनजागृति के लिए दिनांक 2 अक्टूबर से 30 नवंबर 2022 तक नशा मुक्ति अभियान आरंभ किया गया जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र /छात्राओं तक नशा मुक्ति का संदेश पहुंचाने के लिए विद्यालयों में कई कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु 2 शिक्षकों कि ड्यूटी लगाई गई जिसमें सीधी खुर्द प्राचार्य श्री विमल गुप्ता जी एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज सीधी की शिक्षिका श्रीमती अजीता द्विवेदी को निर्देशित किया गया तथा छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति से संबंधित जानकारी देने के लिए बच्चों की छह दिवसीय प्रतियोगिता रख कर अंत में सातवें पुरस्कृत करना था ।
जिला शिक्षा अधिकार श्री पवन कुमार सिंह जी के आदेशानुसार एवं श्री अरुण सिंह जी के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में अजीता द्विवेदी के निर्देशन में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई और बच्चों ने बढ़ चढ़कर अपनी सहभागिता दर्ज की और नशा मुक्ति हेतु अपने आस-पड़ोस परिवार रिश्तेदारों को भी उन्होंने जागरूक किया गया ।
शिक्षिका द्विवेदी को शिक्षा विभाग ने नशा मुक्ति के प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम करने जो दायित्व सौंपा था जिसे उन्होंने पूरा किया जिसके तहत जिले में कई विद्यालयों में एवं सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में नशामुक्ति की शपथ लोगों को को दिलाई जुलाई साथ ही बच्चियों के घर में संपर्क करके उन्हें भी नशा मुक्ति हेतु जागरूक होने की जानकारी एवं टोल फ्री नंबर ( 7610171771 ) भी दिया गया जिसका प्रयोग घर के सदस्य को नशे से छुटकारा दिलाने हेतु कर सकते हैं
विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को स्टाफ सहित दिलाई गई, और सभी प्रतियोगिताएं सात दिवसीय कराई गई जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीएम राइज सीधी, एवं उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक के विवेकानंद सभागार में भारत स्काउट गाइड द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती कार्यक्रम में भारत भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना की गई जिसमे स्काउट गाइड के पदाधिकारियों शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं की संगोष्ठी की गई और नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, शकुंतला पब्लिक स्कूल सीधी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 में, सरस्वती पूर्व माध्यमिक विद्यालय उत्तर करौंदिया सीधी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करौंदिया पानी टंकी सीधी ,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या कोटहा,
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंजारी में भी नशा मुक्ति के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ शिक्षक एवं छात्रों द्वारा शपथ ली गई।
निम्न कार्यक्रम साथियों श्री करने हेतु विद्यालय के आयोजन को निर्देशित किया गया प्रथम दिवस प्रस्तुतीकरण व्याख्यान एवं लघु फिल्में का प्रदर्शन 30 मिनट, द्वितीय दिवस निबंध प्रतियोगिता जागरूकता रैली एवं विद्यार्थियों द्वारा पाती अपनों के नाम कार्यक्रम, तृतीय दिवस चित्रकला प्रतियोगिता चतुर्थ दिवस वाद विवाद प्रतियोगिता पंचम दिवस वॉल पेंटिंग, रंगोली प्रतियोगिता एवं दिवस शिक्षक दिवस वितरण पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का कराने का आदेश दिया गया था श्रीमती अजीता द्विवेदी द्वारा इन समस्त विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चों का नशा मुक्ति अभियान में सहयोग देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है


Share:

Leave a Comment