सीधी (ईन्यूज एमपी)-तहसीलदार गोपद बनास सौरभ मिश्रा को सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा नगर पालिका परिषद सीधी के सीएमओ का प्रभार सौंपा गया है गौरतलब है कि तहसीलदार गोपद बनास सौरभ मिश्रा पूर्व में भी नगर पालिका परिषद सीधी के प्रभारी सीएमओ रह चुके हैं और अब एक बार फिर से वर्तमान सीएम ओ के सेवानिवृत्त होने के कारण उन्हें नगर पालिका परिषद सीधी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि जीतेन्द्र सिंह परिहार मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सीधी की अधिवार्षि की आयु पूर्ण हो जाने के कारण दिनांक 31.10.2022 को सेवानिवृत्त कर दिया गया है तथा पदीय कार्य संपादन हेतु अन्य किसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदस्थापना नहीं की गयी। नगर पालिका परिषद सीधी के नगर पालिक कृत्यों के निर्वहन संबंधी तत्काल आवश्यकता के दृष्टिगत शासन / संचालनालय नगरीय विकास एवं आवास विभाग से पुष्टि की प्रत्याशा में श्री सौरभ मिश्रा, तहसीलदार तहसील गोपद बनास जिला सीधी को आगामी आदेश अथवा पूर्णकालिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदस्थापना होने तक के लिये अस्थाई रूप से अपने मूल कार्य के साथ साथ नगर पालिका परिषद सीधी के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का पदीय प्रभार सौपा जाता है। श्री मिश्र को उक्त कार्य के लिये नियमानुसार मासिक मानदेय को छोड़ कर अतिरिक्त बेतन / भत्ते आदि देय नही होगें, किन्तु नगर पालिका परिषद सीधी के हित में की गयी शासकीय प्रयोजनार्थ यात्रा के लिये शासन द्वारा निर्धारित दर पर नियमानुसार न्यूनतम दूरी की यात्रा भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी जो नगर पालिका परिषद सीधी के निधि से विकलनीय होगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील माना जायेगा। बतादे कि सीएमओ विहीन नपा पिछले एक माह से अनेक समस्याओं से ग्रसित रहा है , यही कारण है कि जनप्रतिनिधियों की मंशानुरूप कलेक्टर ने नपा के सुचारू व्यवस्था हेतु सौरभ को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है । देखना होगा कि सौरभ अब नपा को कैसे नापेंगें ।