भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- एक ओर सरकार आदिवासी विकासखंड मे निवास करने बालें लोगों तक हर योजना का लाभ पहुंचे इसके लिए ऐडी चोटी का दम लगाकर कार्य कर रही हैं तो वहीं सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत गैवटा के पूर्व टोला मे महीनों से ट्रासफार्मर जला पड़़ा हैं, इस ट्रासफार्मर से करीबन दो दर्जन से ज्यादा कनेक्शनधारी हैं, जहाँ 16 घर के कनेक्शन तो वही 8 मोटर कनेक्शन धारी है, जिसमें एक मोटर कनेशन का बिल भुगतान नहीं हुआ है, बाकी सभी का पेमेंट पेड हैं, ग्रामीण ने बताया कि बिजली ना होने से बच्चों की पढाई चौपट हो रही हैं, तो वहीं मोबाइल चार्ज करने में भी काफी समस्या हो रही हैं, किसानों को अब गेहूँ बोने के लिए खेतों में पानी की जरूरत हैं, लेकिन बिजली ना होने से किसानी नहीं हो पा रही हैं।