enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित.....

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का हुआ समापन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस समारोह श्रृंखला का समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम के मुख्य आतिथ्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह की अध्यक्षता में अटल ऑडिटोरियम सीधी में सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थापना दिवस के दौरान विभिन्न आयोजनों, कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालयीन तथा विद्यालयीन छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मुख्य समारोह का सजीव प्रसारण देखने की व्यवस्था की गई जिसके माध्यम से उपस्थित जनों द्वारा राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के संबोधन को देखा वा सुना गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री टेकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में हमारा प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है तथा विभिन्न क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के साप्ताहिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेशवासियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। लोगों को अपने गौरवशाली अतीत को जानने और समझने का अवसर मिला है। विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों को अपनी प्रतिभाओं को दिखाने का अवसर मिला है। विधायक ने विशेष रूप से स्वरोजगार की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। विधायक ने कहा कि रोजगार दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न हितग्राहियों को लगभग 14 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत एवं वितरित किये गये हैं। विधायक ने कहा कि लगातार ऐसे आयोजनों से युवाओं को संबल मिलेगा जिससे जिले और प्रदेश का विकास होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने कहा कि सीधी जिले में प्रतिभाओं की कमी नही है, आवश्यकता है उन्हें उचित अवसर प्रदान करने की। स्थापना दिवस समारोह ने लोगों को अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के पर्याप्त अवसर प्रदान किए हैं।

कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान द्वारा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह श्रृंखला में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह समारोह हमें अपने गौरवशाली इतिहास से रूबरू कराते हैं। अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य बोध भी कराते हैं। आइये हम सब संकल्प लें कि अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए जिले और प्रदेश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी इंद्रशरण सिंह चैहान तथा डॉ. राजेश मिश्रा द्वारा जिलेवासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी/कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई।

Share:

Leave a Comment