enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्थानीय मजदूरों को काम में लगाये व गुणवत्तापूर्ण कार्य करायें : उपाध्यक्ष

स्थानीय मजदूरों को काम में लगाये व गुणवत्तापूर्ण कार्य करायें : उपाध्यक्ष

सीधी (ईन्यूज एमपी)-चुरहट नगर में मजदूरों को काम नहीं मिलने से काम की तलाश में पलायन कर रहें मजदूरों को स्थानीय निकाय में जो भी निर्माण कार्य सड़क नाली भवन इत्यादि कराये जायें उसमें स्थानीय मजदूरों को ही काम दिया जाय वा काम में मशीन का उपयोग न किया जाये जिससे मजदूरों को काम मिल सके नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने मुख्यनगरपालिका अधिकारी रामाऔतार पटेल लिखित पत्र के मध्यम से कहा है । चुरहट नगर के मजदूरों की माँग पर आज नगर परिषद के उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय व नगर परिषद में सामान्य प्रशासन बीभाग के अध्यक्ष उमेश गुप्ता व समाज सेवी डा सन्जू पटेल द्वारा नगर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया गया जहाँ वार्ड क्रमांक 02 में पी सी सी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था लेकिन निर्माण स्थल में उपयंत्री,संविदाकार या अन्य कोई परिषद के कर्मचारी मौजूद नहीं थे काम करने वाले व्यक्ति से जानकारी ली गई की मजदूर व उपयंत्री कोई नहीं दिख रहें तो कार्य कैसे हो रहा है उसके द्वारा बताया गया की गिट्टी बालू सीमेंट मिक्स करने वाला प्लांट यहाँ से चार किलोमीटर दूर सर्रा डालडा फेक्ट्री में लगा है जहाँ से फ्युरिक मसीन द्वारा यहाँ लाया जाता है निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मसाले में सीमेंट व गिट्टी की मात्रा बिल्कुल कम है सिर्फ बालू है व दूर से मशाला आने के कारण वह भी खराब है जिसके कारण ठेकेदार द्वारा कराये जा रहे काम की गुणवत्ता बिल्कुल नहीं है जिसमें उपाध्यक्ष द्वारा मुख्यनगरपालिका अधिकारी को कहा गया है कि जो ठेकेदार अच्छा कार्य न करें उनके खिलाफ कार्यवाही कर कार्य निरस्त करें व उपयंत्री कार्यस्थल में उपस्थित होकर कार्य करायें जिससे चुरहट वासियों को अच्छी सड़क नाली मिल सके।

Share:

Leave a Comment