enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवैध अतिक्रमण पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,तीन आदतन आरोपियों से मुक्त कराई लाखों कि जमीन....

अवैध अतिक्रमण पर राजस्व और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही,तीन आदतन आरोपियों से मुक्त कराई लाखों कि जमीन....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में सीधी पुलिस ने ग्राम पड़खुरी नंबर 01 में अवैध रूप से आदतन आरोपी 1. दिलीप सिंह पिता मोहनलाल सिंह 2. भगवान सिंह पिता मोहनलाल सिंह 3. जगन्नाथ सिंह पिता राजबहोरन सिंह द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि *खसरा नंबर 242 159 एवं 74 की कुल 0.0314 हेक्टर भूमि कीमती लगभग 45 लाख* को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।
ज्ञात हो कि आरोपी भगवान सिंह सेंगर पिता मोहनलाल सिंह सेंगर निवासी पडखुड़ी नंबर 1 के ऊपर कोतवाली एवं जमोड़ी समेत 10 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं इसी प्रकार जगन्नाथ सिंह सेंगर के ऊपर 09 आपराधिक मामले तथा। दिलीप सिंह सेंगर उर्फ कल्लू के ऊपर 05 आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं ।
उक्त आरोपियों में आरोपी *दिलीप सिंह पिता मोहनलाल सिंह सेंगर के द्वारा ख. न. 242 का (50 20) 0.0092 हे.* में कच्चा मकान, आरोपी *भगवान सिंह के द्वारा ख. न. 242 का (15 10) 0.0041 हे. में पक्का मकान* तथा *ख. न. 159 का (30 15) 0.0042 हे. में मुर्गी फार्म* एवम आरोपी *जगन्नाथ सिंह पिता राजबहोरन सिंह के द्वारा ख. न. 74 का (50 30) 0.0139 हे. में मुर्गी फार्म* का निर्माण कर अवैध रूप से कब्जा किया गया था जिसे आज राजस्व तथा थाना प्रभारी जमोड़ी एवम पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए शासकीय भूमि पर किए गए निर्माण को जमीनदोज कर उक्त 0.0314 हेक्टर भूमि कीमती लगभग 45 लाख रुपए कीमत की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है।
समस्त कार्रवाई में तहसीलदार सौरभ मिश्रा, नायब तहसीलदार दीपेंद्र सिंह , थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा, थाना जमोड़ी एवम पुलिस लाइन का स्टाफ मौजूद रहा है।

Share:

Leave a Comment