सीधी (ईन्यूज एमपी)- गए दिनों सीधी जिला रेत की दलाली के लिए काफी सुर्खियों में रहा था जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक रेत की काली कमाई के मामले में सीधी के नाम का डंका बजा था अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के हिस्सेदारी की बात भी गाहे-बगाहे उजागर होती रही थी लेकिन बीच में रेत की खदानों की नीलामी के बाद दलाली की खबरे बंद सी हो गई थी लेकिन अब सेमरिया और खड्डी क्षेत्र में एक बार फिर रेत की काली कमाई के किस्से उजागर हो रहे हैं जिसमें खाकी और खादी दोनों के संरक्षण की बात भी आम जनमानस के मुख से मुखर हो रही है। जी हां बता देकि विगत कुछ दिनों में सीधी जिले के खड्डी और सेमरिया चौकी अंतर्गत सोन नदी से रेत चोरी की घटनाएं सामने आ रही है यहां सोन नदी के विभिन्न घाटों से 407 एवं ट्रैक्टर के माध्यम से रेत चोरी का धंधा जोरों पर है जिसे स्थानीय नेताओं एवं उनके रिश्तेदारों द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है साथ ही खाकी द्वारा भी अपने कर्तव्य को नजरअंदाज करते हुए इसमें मूक सहमति दी जा रही है। क्षेत्र के लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर रेत चोरी का वीडियो भी शेयर किया गया बावजूद इसके कोई कार्यवाही नहीं हुई है शेयर किए गए वीडियो में उनके द्वारा इशारों इशारों में जनप्रतिनिधियों तक को रेत चोरों के बारे में जानकारी दी गई है गौरतलब है कि कई प्रसिद्ध रेत चोर या यूं कहें रेत माफिया एक बार फिर अपने कार्य में सक्रिय हो गए हैं खादी की आड़ में अपने पुराने धंधे रेत चोरी में जी जान से लगे हुए हैं खबर तो यह भी है कि कुछ दिनों पूर्व उनके वाहन को सेमरिया पुलिस ने हिरासत में लिया था लेकिन खादी के दबाव में खाकी को हाथ पीछे खींचने पड़े सूत्रों की मानें तो इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण को देखते हुए रेत माफिया सक्रिय हो गए हैं और महंगे दामों पर सोन नदी का रेत लोगों को बेच रहे हैं जरूरत है कि इन रेत माफियाओं पर अंकुश लगाया जाए अन्यथा सीधी जिला एक बार फिर रेत की दलाली के लिए बदनाम हो जाएगा । देखना होगा की पुलिस कप्तान खाखी पर कितना सिकंजा कसने में कामयाब होंगें ।