सीधी ( ईन्यूज एमपी ) पिछले एक दशक से छात्र राजनीति में अपनी पहचान कायम करने वाले छात्रनेता पवन मिश्र को मझौली कालेज के जनभागीदारी का अध्यक्ष बनाया गया है । एक सामान्य परिवार का लड़का जिसने अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा का अध्ययन मझौली के उत्कृष्ट विद्यालय से किया, अध्ययन को नई दिशा देने के लिए जिला मुख्यालय की महाविद्यालय संजय गांधी में प्रवेश लिया, इस युवा में एक प्रतिभा ऐसी थी कि महाविद्यालय में प्रवेश लिए नए विद्यार्थियों को परेशान देखकर मदद करने की जिज्ञासा प्रकट हो उठती और छात्रों की धीरे-धीरे मदद करना शुरू किया,धीरे-धीरे कारवां बनता गया, महाविद्यालय में छात्रों के हित के लिए महाविद्यालय में आंदोलन करना शुरू किया, आंदोलन शुरुआत में छोटे स्तर पर चालू रहा, युवाओं का उत्साह और प्रेम देखकर आंदोलन एक बड़ा आकार लिया, युवा की प्रतिभा अछूती नही थी इस युवा को भारत का विद्यार्थी इकाई का सबसे बड़ा संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का ध्यान आकर्षित हुआ और मेहनत देखकर जिला इकाई का जिला संयोजक मनोनीत किया, समाज मे ऐसे युवाओं की चाहत कभी कम नही होती और समाज ने भली भांति स्वीकार किया, आज एक दिन ऐसा आया कि आज अनुज पवन मिश्र को शासकीय महाविद्यालय मझौली का जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है । उन छोटे युवाओं के लिए जिसने कदम कदम पर पवन का साथ दिया उन सभी छात्रों को भी ढेर सारी बधाइयाँ एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं..💐💐💐