enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रहार अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,नशे के कारोबारी को पहुंचाया जेल....

प्रहार अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,नशे के कारोबारी को पहुंचाया जेल....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाए जा रहे आपरेशन प्रहार के तहत थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक योगेश मिश्रा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने गांजा की खेती करने वाले आरोपी लल्लू सिंह निवासी को गिरफ्तार कर आरोपी के पास से 16 किलो 750 ग्राम गांजे के हरे पेड़ किए जप्त। माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आरोपी को पहुंचाया जेल।

थाना प्रभारी कोतवाली को मुखविर सूचना प्राप्त हुई की लल्लू सिंह निवासी ग्राम जमुनिहा खुर्द अपने घर के पीछे गांजा के पेड़ लगाकर रखे है एवम उसको बेचने की फिराक में है। मुखबिर सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उप निरीक्षक राकेश राजपूत के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना तस्दीक एवम कार्रवाई हेतु टीम रवाना किया गया। कोतवाली टीम मुखबिर के बताए स्थान ग्राम जमुनिहा लल्लू सिंह के घर पहुंची एवम घर के पीछे अरहर के खेत में जाकर देखा तो गांजे के 18 नग हरे पौधे प्राप्त हुए । प्राप्त गांजे को तौल कराया गया गया तो गांजे का वजन 16 किलो 750 ग्राम था । उक्त 16 किलो 750 ग्राम गांजा कीमती 85 हजार रुपए जप्त करते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपी लल्लू सिंह को गिरफ्तार कर थाना लाई । आरोपी का यह कृत्य
एनडीपीएस की धारा 8,20(a) के तहत दंडनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक योगेश मिश्रा, उप निरीक्षक राकेश राजपूत , सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत, महिला प्रधान आरक्षक शांति सिंह, आर आजाद खान, रोहित पटेल, अनुराग यादव एवम शिवेंद्र मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment