enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नगर परिषद सरई के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता की सीएम से मुलाकात, ओवर ब्रिज एवं उप डाकघर बनाने की मांग पर शिवराज ने भरी हामी...

नगर परिषद सरई के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता की सीएम से मुलाकात, ओवर ब्रिज एवं उप डाकघर बनाने की मांग पर शिवराज ने भरी हामी...

भोपाल ( ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में बने नवीन नगर परिषद सरई के उपाध्यक्ष विजय गुप्ता (बल्ली भैया) ने शनिवार को शाम बीजेपी नेता ग्रीस द्विवेदी के नेतृत्व में सीएम शिवराज सिंह चौरान से सीएम निवास मे मुलाकात की हैं और सरई नगर परिषद क्षेत्र मे अन्तर्गत समूद मे ओवर ब्रिज एवं सरई मे उप डाकघर बनायें जाने की मांग की है,जहाँ वर्तमान समय मे अंडर ब्रिज बना हुआ है जिसमें ज्यादातर समय पानी भरा रहता है एवं बडें वाहन नहीं निकल पाते है, तो वहीं थाना रोड़ रेल्वे क्रासिंग सरई जो फाटक सिस्टम में चल रहा है वहां भी ओवरब्रिज बनाए जाने की मांग की है, सीएम को सौपे पत्र में उल्लेख किया गया है सरई एक तहसील मुख्यालय है एवं साप्ताहिक उपखंड कार्यालय भी सरई मे संचालित हो रहा है, साथ ही रेलवे स्टेशन भी है, तथा सरई सीधी एवं सरई शहडोल जिला मार्ग भी है नगर परिषद में आबादी ज्यादा होने से एवं वाहनों के निरंतर आवाजाही से रेलवे क्रॉसिंग थाना रोड एवं समूह अंदर ब्रिज होने से हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, दोनों स्थानों पर जनहित में ओवरब्रिज की अति आवश्यकता है, तो वहीं सौंपें गये मांग पत्र मे बताया गया है कि नगर परिषद सरई जिला सिंगरौली में शाखा डाकघर पूर्व से प्रचलन में है किन्तु उक्त शाखा डाकघर में किसी प्रकार का लेनदेन एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना से संबंधित कार्य नही किये जाते है उक्त सभी कार्यों को कराने हेतु लगभग 50 कि.मी. दूर उप डाकघर जियावन देवसर जाना पडता है जिसमें बहुत समस्या रहती है। नगर परिषद सरई। तहसील मुख्यालय है एवं साप्ताहिक उपखण्ड कार्यालय भी सरई में संचालित हो रहा है। एवं सरई मुख्य बाजार है साथ ही रेलवे स्टेशन भी है ऐसी स्थिति में नगर परिषद सरई जिला सिंगरौली में उप डाकघर खोला जाना अति आवश्यक है, इन दोनों मांग पत्र मे देवसर विधायक सुभाष रामचरित वर्मा के द्वारा दोनों पत्रों की अनुशंसा की गई हैं, तो सीएम के द्वारा आश्वासन दिया गया है, कि जल्द ही आपकी मांगे पूरी होंगी, नगर परिषद उपाध्यक्ष के इस कदम को लोग सराहना कर रहे है, बता दें कि विजय गुप्ता (बल्ली भैया) वार्ड 13 से पार्षद पद हेतु निर्दलीय प्रत्याशी से रूप में मैदान में थे, जिसके बाद ऐ चुनाव में जीत हासिल की और उपाध्यक्ष बनें,और अब जनता की सेवा में लगें हुए हैं, विजय गुप्ता (बल्ली भैया ) से क्षेत्र के लोगों को काफी कुछ उम्मीद है। खैर तो बात जनता एवं जनप्रतिनिधि की हैं, फ्रीहाल देखने बाली बात यह होगी कि जनता से जुडे समस्याओं को लेकर नगर परिषद सरई उपाध्यक्ष श्री गुप्ता के द्वारा सौंपे गयें मांग पत्र को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान कब तक मे पूरा कराएंगे।

Share:

Leave a Comment