enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत तिथि निर्धारित करने के निर्देश

मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना अंतर्गत तिथि निर्धारित करने के निर्देश

सीधी(ईन्यूज एमपी)- उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण ने जानकारी देकर बताया है कि मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना (संशोधित योजना 2022) के निर्देशानुसार सीधी जिले की जनपद पंचायत एवं नगरीय निकायों में सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजना में नवम्बर 2022 से जुलाई 2023 तक होने वाले विवाह/निकाह की कार्ययोजना तैयार कर तिथियों का निर्धारण करने तथा व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गये हैं।

उन्होने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह अपने निकाय अंतर्गत उक्त अवधि में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के लिए तिथियों का चयन कर प्रस्ताव तत्काल भेजें जिससे विवाह/निकाह तिथियों का जिले के मंत्री से अनुमोदन प्राप्त किया जा सके।

Share:

Leave a Comment