enewsmp.com
Home क्राइम विधायक के भाई की दबंगई, दरोगा को पीटा, रिवॉल्वर तक छीनी

विधायक के भाई की दबंगई, दरोगा को पीटा, रिवॉल्वर तक छीनी

कानपुर। सीतामऊ के सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई ने सरेआम पुलिस वाले पर दादागिरी दिखाई। इतना ही नहीं विधायक के भाई फैजान ने अपने साथियों के साथ ना सिर्फ दरोगा को पीटा बल्कि उसकी रिवॉल्वर छीन कर कहा कि यह भी हमारी सरकार ने दी है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक सावन के अंतिम सोमवार के चलते चकेरी थाना क्षेत्र के सिद्धनाथ मंदिर पर पुलिसबल तैनात किया गया था। वहीं बेरीकेडिंग लगाकर भारी वाहनों के प्रवेश को रोका गया था। इसी दौरान एक कार वहां आई, जब मौके पर तैनात प्रशिक्षु दरोगा देवेंद्र सिंह यादव ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कार से निकले एक युवक ने खुद को विधायक का भाई बताकर दादागिरी शुरू कर दी। जब दरोगा ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि इसी दौरान विधायक भाई के कई समर्थक आ गए। सभी ने दरोगा की पिटाई की और सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली।
वहीं एक युवक ने दरोगा और विधायक के बीच हो रहे विवाद को मोबाइल में कैद कर लिया। इससे समर्थक भड़क गए और युवक का मोबाइल छीनकर उसे तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं आरोपी टूटा हुआ मोबाइल भी अपने साथ ले गए।

Share:

Leave a Comment