enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश ट्रेलर के रौंदने से 3 छात्रों की मौके पर मौत, 2 घायल,10वीं का पेपर देकर लौट रहे थे छात्र......

ट्रेलर के रौंदने से 3 छात्रों की मौके पर मौत, 2 घायल,10वीं का पेपर देकर लौट रहे थे छात्र......

रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी स्थित नेशनल हाईवे 30 में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवारों को रौंद दिया। इस हादसे में दो बहनों समेत एक भाई की मौके पर मौत हो गई है। सूत्रों की मानें तो शनिवार की दोपहर हाईवे में बड़े हादसे की सूचना मिलते ही शाहपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। वहीं एसडीओपी सहित अन्य थानों का बल भी पहुंच गया।

दूसरी तरफ आक्रोशित परिजन हाईवे में चक्काजाम कर दिए। तीन घंटे तक चली समझाइश के बाद परिजन अंतत: माने। जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई उपरांत शव को पीएम के लिए मऊगंज सिविल अस्पताल भेजवा गया। जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने पीएम के बाद डेड बॉडी परिजनों को सौंप दी है। इधर शाहपुर पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर थाने में खड़ा कराया है।

यातायात कराया गया बहाल SDOP शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि शनिवार की दोपहर 1.30 बजे हनुमना परीक्षा केन्द्र से धरमपुरा​ गांव निवासी ताज बाबू पुत्र अजान मुल्ला अंसारी (18) अपनी दो चचेरी बहन सुममू अंसारी ​पुत्री मो. सम्मीद अंसारी (16) और रीनू अंसारी पुत्री समशेर अली (16) के साथ नेशनल हाईवे 30 के रास्ते घर लौट रहे थे।

लेकिन खटखरी गांव के पास ट्रेलर के रौंदने से तीनों की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद साइकिल सवार अंतिमा पाण्डेय पुत्र गिरीश पाण्डेय (18) और प्रिया साकेत पुत्र रामलोचन साकेत (18) दोनों निवासी हर्डिहाई घायल हो गई थी। जिन्होंने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया है।

Share:

Leave a Comment