रीवा(ईन्यूज एमपी)- जिले के सोहागी थाना अंतर्गत पहाड़ का घाट उतरे समय एक ट्रक की स्टेरिंग फेल हो गई। इस हादसे में आगे-आगे जा रहे वाहन से उक्त ट्रक भिड़ गया। जोर का झटका लगते ही दोनों वाहनों के पहिए थम गए। लेकिन ट्रक का चालक बुरी तरह से फंस गया। दुर्घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत सोहागी पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने कटर से बॉडी को काटकर ट्रक चालक को सुरक्षित निकाला है। हालांकि चपेट में आने से ट्रक चालक के शरीर में कई जगह चोंटे आई है। ऐसे में तुरंत डायल 100 की मदद से सिविल अस्पताल त्योंथर में भर्ती कराया है। जहां गंभीर रूप से घायल चालक को चिकित्सकों ने उपचार शुरू कर दिया है। सोहागी थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 1 बजे नेशनल हाईवे 30 में दो ट्रक आगे-पीछे मनगवां की ओर से चलकर सोहागी घाट उतर रहे थे। इसी बीच पीछे वाले ट्रक की स्टेरिंग फेल हो गई। जिससे चालक राजीव यादव पुत्र रामकरण यादव (35) निवासी नईगढ़ी सामने वाले ट्रक से पीछे से भिड़ गया। दुर्घटना के बाद हाईवे में अफरा तफरी मच गई। कुछ देर बाद राहगीर व अन्य ट्रकों के चालकों ने सोहागी पुलिस को अवगत कराया। बॉडी को काटकर चालक को निकाला हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोकल मैकेनिकों की मदद से ट्रक की बॉडी को काटा। इसके बाद ट्रक चालक को कई लोगों ने पकड़ कर बाहर निकाला। कहा जाता है कि ट्रक चालक का पैर फैक्चर हो गया है। जिसे त्योंथर अस्पताल उपचार के लिए भेजा है। पुलिस की मानें तो सोहागी घाट में जिस तरह स्टेरिंग फेल होने से ट्रक हादसा हुआ है। उससे कयास लगाए जा रहे है कि अगर ट्रक सामने वाले वाहन से नहीं भिड़ता तो खाई में गिर जाता। तब चालक और खलासी की जान जानी तय थी। गनीमत थी कि भिड़ने के बाद रूक गया था।