रीवा(ईन्यूज एमपी)-पीसीसी अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार की सुबह 11 से कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस पदाधिकारियों ने बताया कि एक दिवसीय रीवा प्रवास पर पहुंच रहे कमलनाथ मनगवां स्थित नगर परिषद के सामने आयोजित होने वाली रैली में प्रदेश में बढ़ रही महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी करेंगे। इस दौरान वे जिले के कांग्रेस ब्लॉक मंडलम, सेक्टर अध्यक्षों की बैठक लेकर सदस्या अभियान और 'घर चलो, घर घर-घर चलो अभियान' की समीक्षा करेंगे। बता दें कि कमलनाथ विशेष विमान से 19 फरवरी की सुबह 10 बजे रीवा स्थित चोरहटा हवाई पट्टी में पहुंचेगे। चोरहटा से वे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर मनगवां नगर परिषद के सामने मैदान पर उतरेंगे। हेली पैड के सामने ही कमलनाथ की सभा आयोजित है। यहां रीवा जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता को एकजुटता का संदेश देते हुए जान फूंकेंगे। सभा स्थल में भारी पुलिस बल तैनात बीती शाम जिला प्रशासन के जिम्मेदारों ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सभा स्थल का जायजा लिया था। निरीक्षण के समय मनगवां में होने वाली सभा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे। इस दौरान एसएसपी नवनीत भसीन, एएसपी शिवकुमार वर्मा, एडीएम शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम संजीव कुमार पाण्डेय सहित पुलिस के अन्य आला अधिकारी शामिल थे।