रीवा(ईन्यूज एमपी)- रीवा जिले के मनगवां थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 के ढाबे में उत्पाद मचाना एक ASI को महंगा पड़ गया है। सूत्रों की मानें तो 14 फरवरी की आधी रात नशे के हालत में किसी बात को लेकर अभद्रता कर रहे थे। तब स्थानीय लोगों ने विरोध किया तो वर्दी का रौब दिखाते हुए गाली-गलौज पर उतरू हो गए। तभी ढाबा संचालक ने वीडियो को मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर पुलिस कप्तान नवनीत भसीन को भेज दिया था। वीडियो की पड़ताल में शिकायत सही पाई गई। ऐसे में 16 फरवरी को आदेश जारी कर एसपी ने ASI को हटा कर रक्षित केन्द्र रीवा अटैच कर दिया गया है। एसएसपी नवनीत भसीन ने जारी आदेश में कहा है कि सहायक उपनिरीक्षक धनेश कुमार पाण्डेय थाना मनगवां बीते दिनों गस्त के दौरान एनएच 30 में अभद्रता कर रहे थे। साथ ही आम जन को मारपीट करने की धमकी दे रहे थे। जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा आई थी। शिकायत का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया अनुशासनहीनता पाई गई। ऐसे में सहायक उपनिरीक्षक को मनगवां थाने से हटाकर तत्काल प्रभाव से रक्षित केन्द्र रीवा अटैच किया जाता है। आदेश की कापी SDOP मनगवां, रक्षित निरीक्षक रक्षित केन्द्र रीवा, स्थापना लिपित एसपी कार्यालय सूचित कर दिया है।