सीधी (ईन्यूज एमपी)- त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2021-22 को लेकर जिला पंचायत सदस्यों के नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिनांक 13.12.2021 से प्रारम्भ होगा। नाम निर्देशन प्राप्त करने का कार्य कलेक्टर न्यायालय सीधी का कक्ष नियत किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) ने आदेश जारी कर उक्त कार्य हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर पी.के. त्रिपाठी डिप्टी कलेक्टर एवं सुवेन्द्र सिंह बघेल सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख को नियुक्त किया हैं। उक्त कार्य में रिटर्निंग आफीसरध्सहायक रिटर्निंग आफीसर के सहयोग हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेशानुसार अजय श्रीवास्तव सहायक वर्ग-2 महिला बाल विकास सीधी, एस.के. सिंह सहायक वर्ग-2 भू-अभिलेख सीधी, अजय सिंह सहायक वर्ग-3 जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, रामकुमार पनिका सहायक वर्ग-3 जिला कार्यालय सीधी, अश्वनी सिंह सहायक वर्ग-3 जिला कार्यालय सीधी, राममोहन द्विवेदी कार्यालय सहायक लोक सेवा प्रबंधन सीधी, विकास सिंह चौहान सहायक वर्ग-3 सम्बद्ध आर.डी.एम. शाखा सीधी, रूद्रमणि कोल भृत्य जिला कार्यालय सीधी एवं विवेकदार चर्मकास भृत्य तहसील गोपद बनास की ड्यूटी लगाई गई है। उक्त कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि अपनी उपस्थिति तत्काल सहायक रिटर्निंग आफीसर को देवें तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु नियत दिनांक के पूर्व स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से आवश्यक सामग्री प्राप्त कर लेवें। जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन के मामले में उक्त कर्मचारी निर्वाचन परिणाम की घोषणा तक कार्य सम्पादित करेंगें।