सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले की प्रभारी मंत्री एवं जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री मीना सिंह कल सीधी जिले के दौरे पर रहेंगी उनके द्वारा जिला चिकित्सालय सीधी का निरीक्षण किया जाएगा एवं कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली जाएगी। बतादे कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कैबिनेट बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा जाएगा एवं कोविड-19 के बचाव हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रखी जाएंगी और प्रत्येक जिले के प्रभारी मंत्रियों के द्वारा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का अवलोकन व निरीक्षण किया जाएगा इसी तारतम्य में कल जिले की प्रभारी मंत्री मीना सिंह उमरिया से चलकर सीधी पहुंचेंगे व जिला चिकित्सालय सीधी का निरीक्षण करने के उपरांत जिला चिकित्सालय सीधी की स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में बैठक लेंगी।