enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सौरभ होंगें रिटर्निंग आफीसर , सेक्टर वार पंचायत चुनाव हेतु सीधी जनपद की सूची जारी ....

सौरभ होंगें रिटर्निंग आफीसर , सेक्टर वार पंचायत चुनाव हेतु सीधी जनपद की सूची जारी ....

सीधी ( ईन्यूज़ एमपी)-जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आम निर्वाचन के लिए पूर्व में जारी रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निग अफसरों की नियुक्ति में संशोधन आदेश जारी किए गए है।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद पंचायत सीधी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो कि नियुक्ति की गई थी, जिसमें बाद में स्थानांतरण के कारण कुछ रिटर्निंग ऑफिसर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जिले से मुक्त हो गए हैं, एवं रिटर्निंग अफसरों द्वारा क्लस्टर सेंटरों में वृद्धि कर दिए जाने के कारण जनपद पंचायत सीधी के लिए पूर्व आदेश में संशोधन करते हुए नए रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसरो के समेकित आदेश जारी किए गए हैं, एवं रिटर्निंग अफसरों के साथ-साथ पंच एवं सरपंच पद हेतु उल्लेखित क्लस्टर सेंटर एवं ग्राम पंचायत आवंटित किए गए हैं।

जारी आदेश के अनुसार जनपद पंचायत सीधी हेतु रिटर्निंग ऑफिसर के तौर पर सौरभ मिश्रा नायब तहसीलदार वर्तमान में प्रभारी तहसीलदार गोपद बनास सीधी को नियुक्त किया गया है जबकि सहायक रिटर्निग अफसरों के तौर पर विनायक द्विवेदी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सीधी जिनका क्लस्टर सेंटर ग्राम पंचायत भवन मवई है को न्युक्त किया गया है।

इसी प्रकार रामाश्रय पटेल उप यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सीजी को कलस्टर ग्राम पंचायत भवन लकोडा, श्रवण कुमार चतुर्वेदी उप यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सीधी को ग्राम पंचायत भवन बरगवां नंबर 1, एमके अगासे उप अंकेक्षक सहकारी संस्थाएं सीधी को ग्राम पंचायत भवन पटपरा गणेश चंद्रवंशी सहायक निरीक्षक सहकारी संस्था सीधी ग्राम पंचायत भवन कमर्जी, एसपी माझी अंकेक्षण अधिकारी सहकारी संस्थाएं सीधी को सामुदायिक भवन सेमरिया, एमपी पांडे वरिष्ठ सहायक निरीक्षक सहकारी संस्थाएं सीधी को ग्राम पंचायत भवन बम्हनी, मनीष तिवारी सहायक निरीक्षक सहकारी संस्थाएं सीधी को ग्राम पंचायत भवन बंजारी, मूलचंद गुप्ता सहायक निरीक्षक सहकारी संस्थाएं सीधी को ग्राम पंचायत भवन खाम्ह, राजेश अग्रवाल सहायक निरीक्षक सहकारी संस्थाएं सीधी को ग्राम पंचायत भवन सलैया कलस्टर का सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनके द्वारा कलस्टर में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त श्रीधर गुप्ता सहायक निरीक्षक सहकारी संस्थाएं सीधी को ग्राम पंचायत भवन सेंदुरा बीके सोंधिया वरिष्ठ सहायक निरीक्षक सहकारी संस्थाएं सीजी को ग्राम पंचायत भवन बरम बाबा राजेश निगम उप अकेक्षण सरकारी संस्थाएं सीधी को ग्रामपंचायत हडबडो, आर ए गुप्ता प्रभारी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सीधी को ग्राम पंचायत भवन नेबुआ पश्चिम। राजीव कुमार मिश्रा सहायक ऑडिटर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सीधी को ग्राम पंचायत भवन कोचिटा, अंकित रस्तोगी सहायक यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सीधी को ग्राम पंचायत भवन मड़वा विनय मिश्रा बीआरसी जनपद पंचायत सीधी को ग्राम पंचायत भवन जोगीपुर दक्षिण व जय सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कृषि विभाग सीधी को कृषि कार्यालय जनपद पंचायत सीधी में बताओ सहायक रिटर्निंग अधिकारी सम्मिलित पंचायतों के नाम निर्देशन पत्र लेने हेतु अधिकृत किया गया है।

Share:

Leave a Comment